21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स के प्रिंसिपल के खिलाफ चलेगा मुकदमा

बेतिया : संत जेवियर्स हायर सेकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल जार्ज नेडूमेटम के खिलाफ अब मुकदमा चलेगा. सीजेएम जयराम प्रसाद की ओर से कराये गये जांच साक्ष्य में फादर के खिलाफ दायर वाद में मामला सत्य पाये जाने पर मुकदमा चलाने का आदेश जारी किया गया है. फादर नेडूमेटम पर गाली गलौज, धोखाधड़ी व धार्मिक भावना […]

बेतिया : संत जेवियर्स हायर सेकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल जार्ज नेडूमेटम के खिलाफ अब मुकदमा चलेगा. सीजेएम जयराम प्रसाद की ओर से कराये गये जांच साक्ष्य में फादर के खिलाफ दायर वाद में मामला सत्य पाये जाने पर मुकदमा चलाने का आदेश जारी किया गया है. फादर नेडूमेटम पर गाली गलौज, धोखाधड़ी व धार्मिक भावना आहत करने का आरोप है.
इस मामले अब सीजेएम कोर्ट की ओर से फादर जार्ज नेडूमेटम के खिलाफ न्यायालय में उपस्थिति का सम्मन जारी करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश सीजेएम जयराम प्रसाद ने मझौलिया के शिकारपुर गांव के अधिवक्ता संतोष शर्मा की ओर से दायर परिवाद पर सुनवाई के दौरान दिया है. संतोष शर्मा ने कोर्ट में परिवाद दायर कर प्रिंसिपल जार्ज नेडूमेटम पर आरोप लगाया था कि वह अपने पुत्र कुशाग्र हंस के कक्षा आठ में नामांकन के लिये स्कूल गये थे. जहां प्रिंसिपल जार्ज नेडूमेटम से उनसे एक लाख रूपये बतौर डोनेशन की मांग की और नामांकन लेने की बात कही. 28 मार्च को संतोष ने फादर को डोनेशन के एक लाख रूपये दिये. इसके बाद फादर की मांग पर संतोष शर्मा कुछ दिनों बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति पत्र लेकर फिर गये. संतोष का आरोप है कि इस दौरान वें और इनके पुत्र कुशाग्र माथे पर लाल चंदन लगाये हुए थे. जिसे देखते ही फादर नेडूमेटम भड़क उठे और अपशब्द कहते हुए चंदन मिटाने को कहा तथा एक धर्म विशेष की सराहना की. परिवाद के मुताबिक, फादर ने संतोष शर्मा के द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की तथा पेन से आंख पर हमला कर दिया. इतना ही अभियुक्त ने पिता-पुत्र को बेइज्जत कर स्कूल से बाहर कर दिया. संतोष की ओर से दायर इस परिवाद पर सीजेएम ने मामले को जांच साक्ष्य कराया. इसमें मामले में परिवादी के आरोपों को सत्य पाते हुए सीजेएम ने भादवि की धारा 323, 341, 420, 406, 295 (ए) के तहत प्रिंसिपल नेडूमेटम के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.
मुझे नहीं हैं जानकारी : प्रिसिंपल
इस मामले में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल जार्ज नेडूमेटम से उनका पक्ष जानने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें