24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट खिलाड़ी बने विकास

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आयोजित बॉलीवॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 15 बैच ने कड़े टक्कर देते हुए दो सेट से बैच 16 को हरा दिया.मैच का प्रारंभ होते ही दोनों टीम ने एक दूसरे पर जोरदार हमला बोलना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने जोरदार शॅर्ट लगाकर एक दूसरे को […]

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आयोजित बॉलीवॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 15 बैच ने कड़े टक्कर देते हुए दो सेट से बैच 16 को हरा दिया.मैच का प्रारंभ होते ही दोनों टीम ने एक दूसरे पर जोरदार हमला बोलना शुरू कर दिया.
दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने जोरदार शॅर्ट लगाकर एक दूसरे को बेदम कर रखा. पहले सेट में बैच 15 ने 22 के मुकाबले 25 बनाकर जीत हासिल कर ली. दूसरे सेट में बैच 16 ने दमखम दिखाना शुरू किया लेकिन बैच 15 के सामने वे ठहर नहीं पाए. बैच 15 ने दूसरे सेट में भी 14-25 के भारी अंतर से जीत हासिल कर ली. तीसरे सेट शुरू होने पर बैंच 16 ने अपना धर्य नहीं खोया. आपसी तालमेल के आधार पर बैच 15 की टीम पर जोरदार हमले बोले. हमले इतने सटीक रहे कि बैच 15 को दिन में ही तारे नजर आने लगे. लगातार हमलों से परेशान बैच 15 ने रक्षात्मक मुद्रा में आ गई. हालांकि मानसिक रूप से मैच जीत चुकी टीम 15 बैच के रक्षात्मक मुद्रा में आ जाने से टीम बैच 16 को बल मिला. नतीजतन टीम बैच 16 ने तीसरे सेट को 15-8 से जीत लिया.
बैच 15 में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड कप्तान सुमित कुमार को मिला. जबकि बैच 16 से शशांक ने सबसे बेहतर खिलाड़ी घोषित किए गए. एक अन्य मुकाबला भी बैच 14 व 17 के बीच हुआ. जिसमे बैच 17 ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में बेस्ट प्लेयर विकास कुमार को मिला. मौके पर उपस्थित प्राचार्य एवं अधिकारियों खिलाड़ियों को उच्च खेल भावना के लिए उन्हे शाबासी दी. वहीं मेडिकल कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं सहित चिकित्सकों ने खूब आनंद लिया और चहेते टीम के पक्ष में ताली बजाते रहे. खिलाड़ियों में चिरंजीवी कुमार, निखिल मिश्रा, आशुतोष राज, अक्षय कुमारशनी कमल आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें