दुकान के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर हुई बैठक
Advertisement
नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप
दुकान के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर हुई बैठक चनपटिया : शहर के शिव मंदिर परिसर में बुधवार की सुबह नगर पंचायत द्वारा निर्मित अठारह अदद दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा गरमा गया है. इसको लेकर ओमप्रकाश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर के तमाम नगरवासी भी […]
चनपटिया : शहर के शिव मंदिर परिसर में बुधवार की सुबह नगर पंचायत द्वारा निर्मित अठारह अदद दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा गरमा गया है. इसको लेकर ओमप्रकाश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर के तमाम नगरवासी भी मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस पूरे मामले की जानकारी से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करायी जाएगी. नगरवासियों का कहना है कि शुरू में ही नगर पंचायत द्वारा अठारह अदद दुकान के आवंटन का विज्ञापन सामाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था, इसमें आवंटन किस आधार पर करनी है, कोई नियम नहीं दर्शाया गया था.
इतना ही नहीं बाद में दुकान के आवंटन को लेकर विभिन्न नियम व शर्तों के आधार पर आवेदकों से आवेदन करने के लिए भी विज्ञापन निकाला गया. इसमें करीब 90 आवेदकों ने एक हजार रुपये जमा कर एमआर की रसीद भी कटा ली. इधर लोगों का कहना है कि दुकान को सारे नियमों को ताक पर रख कर नगर पंचायत द्वारा कुछ लोगों से मोटी रकम की वसूली कर आवंटित किया जा रहा है. हम सभी लोगों से एमआर की रसीद कटवाकर दुकान आवंटन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. ऐसे में हम सभी नगरवासियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. बैठक में ओमप्रकाश प्रसाद साहू, चंद्रमोहन प्रसाद, कृष्णा पासवान, मदन कुमार, प्रदीप केशरी, महफूज राजा, रामदेव प्रसाद, विजय साहू, दिलीप कुमार, कृष्णा कालिया, दिलीप गुप्ता आदि तमाम नगरवासी मौजूद रहे.
सांसद को दिया मांगपत्र
बेतिया. राष्ट्रीय छात्र शक्ति प्रदेश संयोजक राकेश पटेल ने बानूछापर की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल को एक मांग पत्र सौंपा है. इनकी मुख्य मांगों में बानूछापर की मुख्य सड़क निर्माण, लक्ष्मीनगर रेलवे लाइन पर आवागमन के लिए पार पथ का निर्माण, बड़े वाहनों पर रोक व जल निकासी की समुचित प्रबंध करने जैसी अन्य मांगें शामिल हैं. इनमें से मुख्य पथ का निर्माण व बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक दो माह में होने का आश्वासन दिया है.
पार्षदों ने की मांग, लगवाएं सीसीटीवी
चनपटिया . नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सभापति विमला देवी के अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में वार्ड पार्षदों ने नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, समुदायिक शौचालय निर्माण कराने, मोबाइल शौचालय, ठेला की खरीदारी करने की मांग की. साथ ही एक से लेकर पांच वार्ड तक में रोड नाला निर्माण कार्य कराने की बात कही गयी. बैठक में इओ संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि कि कुल होल्डिंग 6300 है. होल्डिंग 21 रुपये दिया जाता है. किरण देवी ने बाजार में महिलाओं के समस्याओं को देखते हुए महिला शौचालय बनवाए जाएं. बैठक में उपाध्यक्ष अंशु बिहारी, चंद्रमोहन प्रसाद, किरण देवी, गुलन आरा खातून, सजरुन नेशा, गीता देवी, नीलम देवी, सुशीला देवी, माधो प्रसाद, चंदा कुमारी, पूनम देवी, मनोहर प्रसाद आदि रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement