बेतिया : उत्तरवारी पोखरा पक्की बावली में बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 625 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन कारोबारी छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान शिव कुमार राव, सदर एडीपीओ संजय कुमार झा संयुक्त रूप से कर रहे थे.छापेमारी में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मो. जफरूद्दीन, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष जवान शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि शराब के धंधे में शामिल कृष्णा महतो व उसके भाई ध्रुव महतो के घर छापेमारी की गयी.
Advertisement
शराब कारोबारी की पत्नी गिरफ्तार
बेतिया : उत्तरवारी पोखरा पक्की बावली में बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 625 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन कारोबारी छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान शिव कुमार राव, सदर एडीपीओ संजय कुमार […]
छापेमारी के दौरान कारोबारी कृष्णा के पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को खबर मिली थी कि उत्तरवारी पोखरा पक्की बावली में भारी मात्रा में शराब का छुपाकर रखा गया है. इसपर एएसपी अभियान शिव कुमार राव, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी विजय महतो के घर से पुलिस ने ब्लू विक्की कंपनी के विदेशी शराब का 11 कार्टून शराब जब्त कर ली. जबकि कृष्णा महतो के घर से झोला में छुपाकर रखा गया बैकपाइपर कंपनी के विदेशी 64 पीस जब्त कर ली.
इस दौरान कृष्णा की पत्नी पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठाकर कारोबारी विजय महतो, उसका पिता ध्रुव महतो, कृष्णा महतो फरार हो गया. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ओपी प्रभारी ने बताया कि कृष्णा व ध्रुव महतो पूर्व भी जेल जा चुके हैं.
1950 लीटर अद्धनिर्मित शराब को किया नष्ट : बेतिया. उत्पाद विभाग ने लालसरैया धांगड़टोली गांव में गुरुवार की सुबह शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायी. छापेमारी के दौरान शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दी. वही 1950 लीटर अद्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दी. जबकि मौके से 40 लीटर देशी शराब, शराब पैकिंग करने वाली पांच मशीन, चार गैस सिलेंडर को जब्त कर ली है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लालसरैया में व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. शराब का निर्माण सरेह में किया जा रहा था. इस मामले में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब की इन भट्टियों का संचालन कौन लोग कर रहे थे? जल्द ही पता लगा कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement