चनपटिया : बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के क्रम में गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ने पीछा कर रही थाना के बोलेरो में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार थाना के जमादार व दो होमगार्ड जवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें एक होमगार्ड जवान का इलाज स्थानीय पीएचसी में जारी है. जबकि दूसरे जवान को डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चालक फरार है.
उसको पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द पकड़ा जायेगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्रौली चौक के समीप हुई. जहां गन्ना लदे ट्रैक्टर की ठोकर से थाना की बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस वाहन बनकट पुरैना गयी थी. पुलिसकर्मियों ने मिश्रौली चौक के पास से बालू वाले ट्रैक़्टर का पीछा किये. जैसे ही बोलेरो आगे बढ़ा कि कैथवलिया से लौरिया रोड की तरफ जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर आ रही थी.
इधर बालू लदा ट्रैक्टर को साइड देकर थाना का गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ा. इस दौरान गन्ना लदे ट्रैक्टर ने थाना के बोलेरो में धक्का मार दिया. तबतक बालू वाला ट्रैक्टर भी पीछे से मार दिया और थाना का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बालू वाला टैकटर गाड़ी लेकर फरार हो गया गन्ना लदी टैकटर की पहचान चुहडी निवासी मुनीलाल साह की है. थाना के बोलेरो पर बैठे जमदार देवशरण महतो सहित दो होमगार्ड के जवान घायल हो गए होमगार्ड के जवान गणेश ठाकुर का इलाज चनपटिया स्वास्थ्य केंद्र मे हो रहा है और शौकत खां को रेफर बेतिया एमजेके हॉस्पिटल मे रेफर कर दिया गया है