नौतन : स्थानीय अंचल दशकों से जाली नोट के कारोबार को लेकर पूर्व से ही चर्चित रहा है. इधर अंचल के तेल्हुआ गांव में नोटबंदी के बाद पुनः जाली नोट की बरामदगी से एक बार फिर कलंकित हो गया है. जबकि नोटबंदी के पूर्व यहां से सैकड़ों लोग इस जाली नोट मामले में फंसे हुए हैं. इधर नोटबंदी के बाद जाली नोट का पहला मामला यहीं उजागर हुआ है.
Advertisement
नोटबंदी के बावजूद जाली नोट की बरामदगी से आश्चर्यचकित हुए लोग
नौतन : स्थानीय अंचल दशकों से जाली नोट के कारोबार को लेकर पूर्व से ही चर्चित रहा है. इधर अंचल के तेल्हुआ गांव में नोटबंदी के बाद पुनः जाली नोट की बरामदगी से एक बार फिर कलंकित हो गया है. जबकि नोटबंदी के पूर्व यहां से सैकड़ों लोग इस जाली नोट मामले में फंसे हुए […]
सरकार ने एक हजार और पांच सौ के नोटबंद कर दो हजार और एक हजार का नया नोट जारी किया. पहली बार नये दो हजार का जाली नोट को तेल्हुआ गांव से पुलिस ने बरामद कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की दक्षिणी तेल्हुआ गांव के लालवेंगी पुल के समीप जाली नोट का खेप लेकर जा रहे हैं. पुलिस जवानों ने इलाके में जाल बिछाकर सघन छापेमारी अभियान तेज कर दिया. इस दौरान जाली नोट के कारोबारी बैद्यनाथ सहनी को साठ हजार के जाली नोट के साथ दबोच लिया गया.
पुलिस ने दो हजार के तीस जाली नोट जब्त किया है. नये नोट जारी होने के पहली बार तेल्हुआ गांव से जाली नोट बरामद होने की घटना सामने आया है. वैसे पुराने नोट में जाली नोट के कारोबार में कई लोगों को जेल जाने की घटना य़हां सुर्ख़ियो में रहा है. जाली नोट के कारोबार में संलिप्त अन्य सरगना को पुलिस ने पहचान कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि इनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement