बेतिया : शहर के कालीबाग मोहल्ला निवासी बीज व्यवसायी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी सहित तीन बच्चों को नशे की गोली खिलाकर हत्या करने का प्रयास किया है. मां,बेटी व बेटा को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रीति सागर के साथ उनकी 19 वर्षीय पुत्री मंजरी कुमारी, 14 वर्षीय मुस्कान कुमारी व नौ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वही मुस्कान की हालत गंभीर बनी हुई है. जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल के उपाधीक्षक शिवचंद्र भगत ने बताया कि चारों जहरीला पदार्थ खाए हैं. हालांकि नींद की गोली खाने
Advertisement
अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी-बच्चों को दी नशे की गोली
बेतिया : शहर के कालीबाग मोहल्ला निवासी बीज व्यवसायी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी सहित तीन बच्चों को नशे की गोली खिलाकर हत्या करने का प्रयास किया है. मां,बेटी व बेटा को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रीति सागर के साथ उनकी […]
अवैध संबंध के
से इंकार नहीं किया जा सकता है. घटना के बाद प्रीति सागर का पति प्रशांत घर छोड़कर फरार हो गया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्रीति सागर का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को एमजेके अस्पताल भेजा जा रहा है. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. प्रीति ने बताया कि उसके पति नेपाल में बीज का व्यवसायी करते है. वहां पर उनका संबंध एक दूसरी महिला से है. इसको लेकर परिवार में पूर्व से तनातनी थी।
एक सप्ताह पूर्व प्रति ने मार कर उसका सिर फोड़ दिया था. गुरुवार की देर शाम प्रीति सागर अपनी बेटी मंजरी कुमारी, मुस्कान कुमारी तथा अंकित कुमार के साथ घर में बैठी थी. तभी उसके पति वहां आए. पति ने कहा कि तुमलोग कमजोर हो गए हो. ताकत की दवा खिला देता हूं. जब महिला व उसके बच्चों ने दवा खाने से इंकार किया तो उसके पति प्रशांत कुमार, ननद मुन्नी देवी, पूनम देवी तथा मुहल्ले के कृष्णा प्रसाद व प्रकाश कुमार को बुला लिया.
सभी ने प्रीति सागर एवं उसके बच्चों को जबरन बांध कर नींद की 20-20 गोलियां खिला दी। रुम को बंद कर घटना को अंजाम दिया गया. जिससे उनके चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं आ पायी. वे लोग कुछ देर में बेहोश हो गए. जब होश आया तो सभी अस्पताल में थे. वे लोग कैसे अस्पताल पहुंचे या किसने पहुंचाया. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
शहर के कालीबाग मोहल्ले का है मामला, घटना के बाद पति फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement