19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस कार्टून शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

नौतन/जगदीशपुर : नौतन पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे मंगलपुर ढ़ाला के समीप से बड़ी कामयाबी हासिल की. इस दौरान एक कार में रखे दस कार्टून बंटी-बबली शराब व एक बाइक के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि एक अन्य कारोबारी पुलिस को देख बाइक से कूदकर फरार हो […]

नौतन/जगदीशपुर : नौतन पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे मंगलपुर ढ़ाला के समीप से बड़ी कामयाबी हासिल की. इस दौरान एक कार में रखे दस कार्टून बंटी-बबली शराब व एक बाइक के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि एक अन्य कारोबारी पुलिस को देख बाइक से कूदकर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई. सूचना मिला कि कारोबारी शराब की बड़ी खेप यूपी से लेकर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और यह टीम मंगलपुर-गोपालगंज मुख्यमार्ग मे छिपकर कारोबारियों के आने का इंतजार करने लगी. जैसे कारोबारी कार व बाइक से मंगलपुर ढाला पर आये. पुलिस ने शराब व वाहनों के साथ कारोबारियों को दबोच लिया. जबकि बाइक पर सवार एक कारोबारी भागने में सफल रहा.
पकड़े गये आरोपियों में विजय सिंह, रंजय कुमार व साबिर के नाम शामिल हैं तीनों आरोपी यूपी के रामपुर बंगड़ा थाना के सरेया निवासी के बताये गये हैं. वही बैगनआर कार एमएचओ-1बीए-4729 गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना के गम्हरिया निवासी मिथलेश सिंह की बतायी गयी है. जबकि एक सीडी डीलक्स बाइक यूपी 57ए 00/5 को भी पुलिस ने जब्त किया. है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वही कार स्वामी व भागे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें