23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बार कौंसिल सदस्य चुनाव में 91% मतदान

चाईबासा बार एसोसिएशन में चार मतदान केंद्र बने थे 301 मतदाताओं में 273 ने मताधिकार का प्रयोग किया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे हुआ मतदान कौंसिल के 25 सदस्यीय चुनाव के लिए 127 प्रत्याशी मैदान में चाईबासा : झारखंड स्टेट बार कौंसिल चुनाव में गुरुवार को चाईबासा बार एसोसिएशन में शांतिपूर्ण तरीके से […]

चाईबासा बार एसोसिएशन में चार मतदान केंद्र बने थे

301 मतदाताओं में 273 ने मताधिकार का प्रयोग किया
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे हुआ मतदान
कौंसिल के 25 सदस्यीय चुनाव के लिए 127 प्रत्याशी मैदान में
चाईबासा : झारखंड स्टेट बार कौंसिल चुनाव में गुरुवार को चाईबासा बार एसोसिएशन में शांतिपूर्ण तरीके से 91 प्रतिशत मतदान हुआ. चाईबासा बार एसोसिएशन के 301 मतदाताओं में 273 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम पांच बजे चुनाव समाप्त होने के बाद मतपेटियों को सील कर रांची ले जाया गया. बार एसोसिएशन भवन में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ.
वहीं शाम पांच बजे तक चला. चुनाव को लेकर सुबह से चाईबासा बार एसोसिएशन भवन में गहमागहमी रही. दिनभर चाय-पानी का दौरा चला. मतदान केंद्र के बाहर चाय का चुस्की लेते हुए जीत-हार की
गणना कर रहे थे. चुनाव को लेकर न्यायालय का काम-काज पर असर रहा. कुछ अधिवक्ता सुबह जल्दी मतदान कर न्यायालय के काम-काज में लग गये. अधिवक्ताओं ने कतारबद्ध होकर अपना मतदान किया.
मतदान प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी
किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी हुई. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल और पेन ले जाना मना था. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इं
तजाम था. केंद्र पर सहायक पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था.
रांची में मतगणना 19 को
मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक सह चाईबासा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन मोहन दारिपा ने बताया कि 19 मार्च को रांची में मतगणना होगी. चुनाव पदाधिकारी के रूप में रांची के आदित्य रमण व विश्वंभर महतो थे. इस चुनाव में चाईबासा बार एसोसिएशन के महासचिव रामेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता अनिल महतो व सत्यव्रत ज्योतिषी सदस्य पदों के प्रत्याशी हैं. विदित हो कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल की 25 सदस्यीय चुनाव में 127 प्रत्याशी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें