बेतिया : शहर के नौरंगाबाग स्थित बिजली विभाग के स्टोर में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे चोरों ने ट्रांसफार्मर व बिजली तार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसमें सहायक अभियंता ने बताया है कि अज्ञात चोरों ने स्टोर में चोरी करने का प्रयास किया है. लेकिन जब चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए तो ट्रांसफार्मर व बिजली के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. एसडीओ ने बताया कि इससे करीब विभाग को तीन लाख की क्षति हुई है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.