बेतिया : रिमांड होम से फरार पास्को एक्ट के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि आरोपितदुष्कर्म मामले में मोतिहारी रिमांड होम बंद था. इसी बीच बीते बुधवार की रात्रि में मंझरिया गांव का नाबालिग आरोपित मोतिहारी रिमांड होम से फरार हो गया. उसके विरुद्ध नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है.
उन्होंने बताया कि रिमांड होम से भागने के बाद वह अपने गांव के ही कपिल चौधरी के घर में चोरी की नीयत से घुसा था. चोरी करते समय ही गृहस्वामी की निंद खुल गयी और उसे पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस उसे पकड़कर थाने लायी. उन्होंने बताया कि बीते सात फरवरी को घटी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वह आरोपित है और उसके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आठ फरवरी को रिमांड होम भेजा गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मोतिहारी रिमांड होम से वह कैसे भागा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वैसे मामले में रिमांड होम के प्रभारी से सम्पर्क करते हुए आरोपित को फिर से रिमांड होम भेज दिया गया है.