बदलेगी सूरत l मकान का हुआ अधिग्रहण, 1.73 करोड़ रुपये मिलेगा मुआवजा
Advertisement
गांधी संग्रहालय बनेगा गया बाबू का घर
बदलेगी सूरत l मकान का हुआ अधिग्रहण, 1.73 करोड़ रुपये मिलेगा मुआवजा मुजफ्फरपुर : चंपारण यात्रा के दौरान गया बाबू के जिस आवास पर बापू ठहरे थे, उसे स्मारक या दर्शनीय स्थल बनाया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गयी है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने बिहार रैयती भूमि लीज नीति 2014 […]
मुजफ्फरपुर : चंपारण यात्रा के दौरान गया बाबू के जिस आवास पर बापू ठहरे थे, उसे स्मारक या दर्शनीय स्थल बनाया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गयी है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने बिहार रैयती भूमि लीज नीति 2014 के तहत आवास का अधिग्रहण किया है. मकान व जमीन का एक करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपये राशि मुआवजा तय की गयी है. कोषागार से राशि की निकासी कर भूमि व मकान का अधिग्रहण किया जायेगा.
मालूम हो कि सौ वर्ष पूर्व चंपारण जाने से पहले बापू चार दिनों तक रमना स्थित गया प्रसाद सिंह के आवास पर ठहरे थे. यहीं पर चंपारण आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गयी थी. इस यात्रा का शताब्दी वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यात्रा को जीवंत करते हुए इसका नाट्य रूपांतरण भी हुआ था. इस दौरान भी गया बाबू के आवास पर बापू के प्रतिरूप का प्रवास हुआ था.
100 वर्ष पहले चंपारण जाते समय गांधी जी ठहरे थे यहां
कोषागार से राशि निकासी के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
यहीं पर रखी गयी थी चंपारण सत्याग्रह की रूपरेखा
सीएम से मिले थे परिजन
वर्तमान में यह आवास गया बाबू के पौत्र रमा रंजन प्रसाद सिंह का है. इस आवास के बगल में जर्जर हो चुके घर को भी वह स्थल बताया गया, जहां बापू ठहरे थे. कार्यक्रम के दौरान ही इस स्थल को स्मारक के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई. इसके बाद गया बाबू के परिजनों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिल कर उक्त स्थल को स्मारक बनाये जाने को लेकर इच्छा जतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement