28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े ताला तोड़ घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ा

नरकटियागंज : नरकटियागंज में एक तरफ जहां वाहन चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है. वहीं दूसरी तरफ ताला तोड़कर होने वाली चोरी की घटनाओं में बढोतरी हुई है. फरवरी माह के पहले सप्ताह में चोरी की दो घटनाएं हो चुकी है. बुधवार को सोनारपट्टी में सोना चांदी का कारोबार करने वाले राजू कुमार सोनी […]

नरकटियागंज : नरकटियागंज में एक तरफ जहां वाहन चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है. वहीं दूसरी तरफ ताला तोड़कर होने वाली चोरी की घटनाओं में बढोतरी हुई है. फरवरी माह के पहले सप्ताह में चोरी की दो घटनाएं हो चुकी है. बुधवार को सोनारपट्टी में सोना चांदी का कारोबार करने वाले राजू कुमार सोनी अपने दुकान पर आ गये.

तभी एक चोर ब्लाक रोड स्थित उनके घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस गया. घर के अंदर से आवाज मिलने पर पडोसियों ने इसकी सूचना श्री सोनी को दी. आनन फानन में दरवाजे पर पहुंच पडोसियों की मदद से पूरे घर को घेर लिया. जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पकडे गये चोर की पहचान मोहित के रूप में हुई है. मोहित भी ब्लाक रोड के समीप का रहने वाला है. श्री सोनी ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नही था.
पत्नी कहीं बाहर गई थी. वो अपनी दुकान पर आ गये थे. उन्होंने बताया कि घर में रखा नकद व आभूषण सहित कई अन्य सामान गायब है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सूचना मिलने के एक धंटे से अधिक का समय गुजरने के बाद ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के आने में देरी को लेकर मौजूद लोगों में खासी नाराजगी दिखी. बताते चलें कि दो दिन पूर्व ही रेलवे कालोनी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग काफी गुस्से में दिखे. लोगों ने पूरे शहर में रात के साथ साथ दिवा गश्ती में तेजी करने की मांग की है. उधर थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने कहा कि पकडे गये चोर से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें