27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने जमीन को खोद कर किया मैजिक वैन को बरामद

मुफस्सिल थाने के बारी टोला में जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर छुपायी गयी थी मैजिक वैन मुफस्सिल पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर गाड़ी को जमीन के अंदर से निकाला, चोरी की गाड़ी होने की जतायी जा रही आशंका जमीन के अंदर से वैन बरामद करने के बाद पुलिस ने शुरू किया वाहन मालिक […]

मुफस्सिल थाने के बारी टोला में जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर छुपायी गयी थी मैजिक वैन

मुफस्सिल पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर गाड़ी को जमीन के अंदर से निकाला, चोरी की गाड़ी होने की जतायी जा रही आशंका
जमीन के अंदर से वैन बरामद करने के बाद पुलिस ने शुरू किया वाहन मालिक की पहचान का प्रयास
बेतिया : गड्ढा खोद कर जमीन के नीचे छुपाकर रखे गये मैजिक वैन को बुधवार को मुफस्सिल पुलिसस ने बरामद कर ली. जमीन के नीचे छुपाकर रखे वैन को निकालने के लिए करीब एक घंटा जेसीबी मशीन से खुदाई की गयी, तब गाड़ी को बाहर निकाला जा सका. मैजिक वैन मुफस्सिल थाना के बारीटोला गांव में जमीन में गड्ढाखोद कर छुपाकर रखा गया था. जब गाड़ी निकाली गयी,तो उसके अधिकांश पार्ट में जंग लग गया था. साथ ही उपर का छत भी काट कर निकाल लिदया गया था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि बारी टोला में जमीन के अंदर गाड़ी छुपायी गयी है.
जब जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई की गयी,तो अंदर से मैजिक वैन को निककाला गाया.. गाड़ी के कई पार्ट्स सड़ गए हैं. उन्होने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गाड़ी चोरी की लग रही है. गाड़ी मालिक गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है. वैन के ऊपरी भाग को काटकर अलग हटा दिया गया था. उसके चेचीस व पहिए काफी हद तक सही सलामत स्थिति में है. गाड़ी उजले रंग की है. जमीन के भीतर से गाली निकालने को लेकर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. बताया जाता हे कि पुलिस को खबर मिली कि बारी टोला में रैफुल धुनिया के घर के समीप एक खेत में वाहन छिपाया गया है. सूचना के आलोक में पुलिस खेत की खुदाई शुरू करवाई तो वहां से मैजिक वैन निकला। जिसे जप्त कर लिया गया . जिस खेत से वाहन जब्त हुआ, वहां आसपास कई लोगों के घर भी है. रिहायशी इलाके में गाड़ी कब और किसने लाकर छिपाया?
इसे लेकर कई तरह की चर्चा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें