बेतिया : हाल के दिनों में सिरिसिया ओपी के इलाके में स्कूल व घरों ने हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर सिरिसिया के ननकी उर्फ सुदेश महतो, लड्डू, मोती महतो, चुहड़ी निवासी विनोद साह को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी का एक टेम्पू, आधा दर्जन गैस सिलेंडर, नगद सहित अन्य समान को बरामद कर ली है.
जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अशोक रॉय उर्फ भुट्टी फरार हो गया. सिरिसिया ओपी प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही नहीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अशोक रॉय उर्फ भुट्टी व ननकी उर्फ सुदेश महतो की गिरफ्तारी को लेकर घर पहुचे, तो वहां भारी मात्रा में चोरी का सामान मिला. ननकी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि चनपटिया और सिरिसिया थाना के स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देते है. चोरी करने में लड्डू, प्रेमचंद्र शामिल रहते है. जबकि चोरी के चावल को चुहड़ी के बिनोद साह को बेचते है.
चावल को मोती महतो के टेम्पो में ले जा कर बेचते है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सरगना अशोक रॉय की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.