27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के विकास से बढ़ेगा बिहार

बैरिया (पचं) : पश्चिमी चंपारण के किसान कर्मठ और लगनशील हैं. यहीं से महात्मा गांधी ने आंदोलन शुरू किया था. इसलिए चंपारण के बैरिया प्रखंड से किसान चौपाल का शुभारंभ किया गया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों और प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य के किसान जब विकसित होंगे, तभी प्रदेश का भी विकास […]

बैरिया (पचं) : पश्चिमी चंपारण के किसान कर्मठ और लगनशील हैं. यहीं से महात्मा गांधी ने आंदोलन शुरू किया था. इसलिए चंपारण के बैरिया प्रखंड से किसान चौपाल का शुभारंभ किया गया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों और प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य के किसान जब विकसित होंगे, तभी प्रदेश का भी विकास होगा.

कृषि मंत्री ने लौकरिया पंचायत के शहीद जगन्नाथपुरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि चंपारण की भूमि वंदनीय है. इसने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है, जो देश को आजाद कराने में शहीद हो गए. शहीद जगनाथपुरी भी उसी में एक थे. उसके बाद उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि किसान भवन में प्रखंड के सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ये किसानों की समस्याओं से अवगत होकर उन्हें लाभ दिलाने का कार्य करेंगे. श्री कुमार ने खुले मंच पर किसानों से कहा कि कृषि के क्षेत्र में यदि किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो हमें एक लिखित आवेदन दें.
गांधी की भूमि चंपारण
के बैरिया से किसान चौपाल शुरू
किसान भवन का मंत्री ने किया शुभारंभ
किसानों की समस्याअों का समाधान करायेंगे पदाधिकारी व कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें