बेतिया : जर्जर हो चुकी सड़कों का अब कायाकल्प होगा. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कवायद को अंतिम रूप दे दिया गया है. निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा.
Advertisement
जनता सिनेमा हॉल से कविवर नेपाली पथ तक बनेगी 22 फुट चौड़ी सड़क
बेतिया : जर्जर हो चुकी सड़कों का अब कायाकल्प होगा. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कवायद को अंतिम रूप दे दिया गया है. निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा. जनता सिनेमा हॉल से कविवर नेपाली पथ तक जाने वाली सड़क 22 […]
जनता सिनेमा हॉल से कविवर नेपाली पथ तक जाने वाली सड़क 22 फुट चौड़ी बनेगी. इस सड़क के दोनों तरफ आठ-आठ फुट फेबर ब्लॉक (फुटपाथ) लगाया जायेगा. सड़क पर जल जमाव की समस्या नहीं हो इसके लिए सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन फुट चौड़ा आरसीसी नाले का निर्माण होगा. इस सड़क के अलावे पावर हाउस चौक से तीन लालटेन जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इस सड़क में भी फेबर ब्लॉक व आरसीसी नाले का निर्माण कराया जायेगा. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि सड़क व नाले के निर्माण में करीब एक करोड़ 11 लाख 43 हजार 800 की राशि खर्च की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इन सड़कों पहले से बने नालों को तोड़कर तीन फुट चौड़ा आरसीसी नाले का निर्माण कराया जायेगा. नाले के उपर मोटा स्लैब भी लगाया जायेगा. ताकि नाले के स्लैब के उपर से भी वाहन आसानी से गुजर सके. साथ ही फेबर ब्लॉक लगाने से सड़कों के किनारे खाली जमीन नहीं होगा. ऐसे में अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी.
एक करोड़ से बनेगा नप में सम्राट अशोक भवन
नगर परिषद परिसर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जायेगा. इस भवन निर्माण 1 करोड़ 5 लाख 67 हजार 631 की राशि खर्च की जायेगी. नप प्रशासन की ओर से निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधा से लैश होगा. इस भवन में मिटिंग हॉल भी होगा. साथ ही अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस भी होगा. इसमें सभी तरह की सुविधाओं से लैश होगा.
सब्जी मंडी से सत्यनारायण पेट्रोल पंप
तक मुख्य नाले का होगा निर्माण
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार सब्जी मंडी, सुलभ शौचालय, आलोक भारती स्कूल से होकर सत्यनारायण पेट्रोल पंप तक बहने वाले मुख्य नाले का निर्माण कराया जायेगा. इस नाले के निर्माण पर 46 लाख 57 हजार 600 की राशि से निर्माण कराया जायेगा. इस नाले की निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नाले के निर्माण होने से सब्जी मंडी में होने वाले जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी.
सड़क के दोनों तरफ आठ-आठ फुट फेबर (फुटपाथ) ब्लॉक व तीन फुट चौड़ा आरसीसी नाले का होगा निर्माण
शहर के पावर हाउस चौक से
तीन लालटेन चौक तक सड़क
व नाले का होगा निर्माण
सड़क नाले के निर्माण पर करीब एक करोड़ 11 लाख की राशि होगी खर्च, निविदा की प्रक्रिया पूरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement