28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या

सिकटा के परसौनी पंचायत के मुखिया का पुत्र था इंटर का छात्र विकास, मौके पर पहुंची पुलिस बेतिया : बेलबाग कॉलोनी में शुक्रवार की शाम इंटरमीडिएट के छात्र विकास कुमार(16) की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई. जबकि उसे बचाने गये उसके दोस्त जगजीवन नगर निवासी शानू को भी चाकू लगी है. जिसे एमजेके […]

सिकटा के परसौनी पंचायत के मुखिया का पुत्र था इंटर का छात्र विकास, मौके पर पहुंची पुलिस

बेतिया : बेलबाग कॉलोनी में शुक्रवार की शाम इंटरमीडिएट के छात्र विकास कुमार(16) की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई. जबकि उसे बचाने गये उसके दोस्त जगजीवन नगर निवासी शानू को भी चाकू लगी है. जिसे एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मृतक छात्र विकास कुमार सिकटा प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया गौरीपुर निवासी उमाशंकर यादव का पुत्र बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. हालांकि हत्या की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस जख्मी शानू के बयान पर मामले की जांच में जुट गई है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छात्रों के आपसी विवाद का लग रहा है. हमलावरों के बारे में कुछ सुराग लगा है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. घटना के बारे में बताया जाता है कि मुखिया का पुत्र विकास कुमार शहर के आरएलएसवाई कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करता था. शहर के जगजीवननगर में वह किराये के मकान में रहता था.
हमलावरों ने पहले तो घेरा बाद में िकया लहुलूहान: शुक्रवार की शाम विकास अपने दोस्त शानू के साथ बेलबाग कॉलोनी की तरफ गया था. जख्मी शानू के मुताबिक, वह और विकास बाइक खड़ी करके आपस में बात कर रहे थे, तभी हमलावरों ने आकर उन्हें घेर लिया और विकास को पीटने लगी. इसी दौरान एक ने चाकू निकालकर विकास के सीने में घोंप दी. शानू के बीच बचाव करने पर सभी ने इसके हाथ में चाकू मारा और मौके से फरार हो गये. इधर, लहुलूहान हालत में पड़े विकास व शानू को मुहल्ले के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें