योगापट्टी (पचं) : फिरौती के लिए बाइक सवार अपराधियों ने विवाहिता का अपहरण कर लिया है. उसके पति के मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने फिरौती की राशि दिल्ली में भुगतान करने की बात कही है. पैसा नहीं देने पर विवाहिता की हत्या की धमकी अपराधियों ने दी है. घटना योगापट्टी थाने के सिरिसिया गांव की है. विवाहिता सरेह में शौच करने गयी थी, उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस बाबत उसके पति शंभू प्रसाद ने योगापट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में शंभू ने बताया है कि उसकी पत्नी पायल उर्फ सानिया देवी सरेह में शौच करने गयी थी. इसी बीच पूर्व से घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. अपराधियों ने उसके मोबाइल पर देर शाम 8.40 बजे 72504 32459 नंबर से फोन किया. फोन उठाने पर उधर से अपहृत पायल की आवाज सुनाई दी. वह सिर्फ बचा लेने की बात कह रही थी. इस बीच अपराधी ने उससे फोन लेकर धमकी दी कि अगर पत्नी चाहिए,
तो एक लाख रुपये लेकर दिल्ली आ जाओ. दूसरे दिन 9.17 बजे मोबाइल संख्या- 8684916339 से कॉल आयी. अपराधियों ने फिर एक लाख फिरौती मांगी. नहीं देने पर विवाहिता की हत्या करने की धमकी दी. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने अपहृता के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिरौती मांगे गये दोनों मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया गया है. अपहृता की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
योगापट्टी थाने के सिरिसिया गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
विवाहिता के पति पर के मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर मांगी एक लाख फिरौती
राशि दिल्ली में पहुंचाने की अपराधियों ने कही बात, नहीं देने पर विवाहिता की हत्या की दी गयी है धमकी