हरनाटांड़ : लौकरिया थाना क्षेत्र के मतराजी गांव में रविवार की रात्रि ठंड से बचने के लिये अलाव ताप रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत आग से जल कर हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए लौकरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मतराजी गांव निवासी ऐनुल बैठा ठंड से बचने के लिए अपने घर में अलाव जलाये थे. पति-पत्नी अलाव ताप रहे थे.
इसी क्रम में झोपड़ी में आग लग गयी. जब तक वे दोनों घर से बाहर निकल पाते तब तक घर में रखे गैस के सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. जब घर वालों ने झोपड़ी जलता देखा तो आग में फंसे दोनों को निकालने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद ऐनुल बैठा की पत्नी को निकाल लिया गया. जबकि वृद्ध ऐनुल बैठा गंभीर रूप से जल गया एवं उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.