बेतिया : मोतिहारी के अगवा व्यवसायी अमित कुमार की हत्या धारदार हथियार से काट कर अपराधियों ने कर दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को गंडक नदी में अपराधियों ने फेंक दिया था. इसका खुलासा पुलिस की रिमांड पर लिए गए कांड के मुख्य आरोपी मुनीलाल ने की है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मुनीलाल ने पुलिस को बताया है कि 28 नवंबर को ही कांड के अन्य आरोपी बानुछापर की अंजली सिंह, उसका पति लालबाबू सिंह व शाहीद अली ने मुन्नीलाल के नौरंगाबाग अवस्थित घर पर लाए और उसे नशा का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद बोलेरो भाड़ा कर चंकी पाण्डेय, अविनाश यादव और छोटंकी व्यवसायी को लेकर पुजहां पटजिरवा होते हुए श्रीनगर के पास चंपारण तटबंध पहुंचे और घारदार हथियार से काट कर व्यवसायी की हत्या कर दी गयी.
इसके बाद व्यवसायी के शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया. मुन्नीलाल के खुलासे के बाद यह तय हो गया है कि व्यवसायी की हत्या कर दी गयी है और इस रहस्य से अब पर्दा भी उठ गया है. यहां बता दें कि मोतिहारी के व्यवसायी अमित कुमार का अपहरण विगत 28 नवंबर को कर लिया गया था. इसके बाद मामले में कांड से जुड़े कई अपराधी पकड़े गए और उन्हें जेल भेजा गया. हत्या रक्सौल में एक कीमती भूखंड को लेकर करने की भी बात सामने आयी. बहरहाल कई दिनों से चल रहे इस अपहरण कांड की गुत्थी अब सुलझती हुई दिख रही है. हालांकि शव नहीं मिलने से संशय अब भी बना हुआ है.