बेतिया : शहर में लगी बिजली लाइट की खरीदारी व उसके गुणवत्ता में बरती गयी हेराफेरी मामले की जांच होगी. इसको लेकर नप प्रशासन के निदेशक सह अपर सचिव भरत झा ने डीएम डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे को जांच कराने की बात कही है.
Advertisement
स्ट्रीट लाइट खरीद मामले की एसडीएम करेंगे जांच
बेतिया : शहर में लगी बिजली लाइट की खरीदारी व उसके गुणवत्ता में बरती गयी हेराफेरी मामले की जांच होगी. इसको लेकर नप प्रशासन के निदेशक सह अपर सचिव भरत झा ने डीएम डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे को जांच कराने की बात कही है. निदेशक के पत्र के अलोक में डीएम ने सदर एसडीएम सुनील […]
निदेशक के पत्र के अलोक में डीएम ने सदर एसडीएम सुनील कुमार को जांच का निर्देश दिया है. एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नप इओ डाॅ विपिन कुमार से लाइट खरीदारी व लाइट लगाने वाली एजेंसी लक्ष्मी कंट्रक्शन को हुए भुगतान का अभिलेख मांगा है. नगर परिषद की ओर से उजाला योजना के तहत शहर के सभी वार्ड व सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगायी जानी थी. वर्ष 2016-017 में 400 स्ट्रीट लाइट की खरीदारी में एक करोड़ 60 लाख की गयी थी.
स्ट्रीट लाइट का पोल व उसमें लगी लाइट भी अच्छी कोटि की नहीं थी.
आरोप यह है कि लाइट करीब दो माह के बाद खराब हो गयी थी. जबकि नगर परिषद की ओर से लाइट आपूर्ति करने वाली एजेंसी के बिना विपत्र के ही नप की ओर से भुगतान कर दिया गया है. इस मामले में सरकार की ओर से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी है. साथ ही तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
निदेशक नगरपालिका प्रशासन
के निर्देश पर डीएम ने दिया
जांच का आदेश
वर्ष 2016-17 में नगर में उजाला योजना के तहत खरीदी गयी थी 1.60 करोड़ की लाइट
बिना बिल के ही नगर परिषद प्रशासन ने कर लाइट लगाने वाली एजेंसी का कर दिया था निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement