28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर लगता है बाजार, चौक पर अतिक्रमण

चुहड़ी बाजार कभी काफी मशहूर हुआ करता था, यहां सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को भारी बाजार लगता था. आज इस बाजार का स्थान बदल गया है और चुहड़ी चौक के सड़क पर ही प्रतिदिन बाजार लग रहा है. इस कारण महिला, पुरुष आम जनता को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. […]

चुहड़ी बाजार कभी काफी मशहूर हुआ करता था, यहां सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को भारी बाजार लगता था. आज इस बाजार का स्थान बदल गया है और चुहड़ी चौक के सड़क पर ही प्रतिदिन बाजार लग रहा है. इस कारण महिला, पुरुष आम जनता को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

बेतिया : शहर से सटे चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी गांव में समस्याओं का अंबार है. जलनिकासी का बेहतर प्रबंधन नहीं होने से जलजमाव रहता है. सड़कें तो हैं, लेकिन कई जगहों पर टूट गयी हैं. कई गलियों में नालियां हैं. सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है. शुक्रवार को गांव में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने ऐसी तमाम समस्याओं से रूबरू कराया. बोलने का मौका मिला तो सभी ने बेबाकी से गांव से जुड़ी समस्याएं रखी. सभी ने एक स्वर में समस्याओं के निदान कराने की मांग प्रशासन से की.
कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से ग्रामीणों ने समस्याओं के बारे में बताया. इसमें बिजली, सड़क, नाली, पानी से जुड़ी समस्या तो थी ही इसके अलावें राशन कार्ड की समस्या को भी ग्रामीणों ने जोर देते हुए रखा. कहा कि गरीब राशन के अभाव में ठोकर खा रहा है. दीपक गुप्ता ने बताया कि चौक के चारों तरफ मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बहुत सारी दुकानों का निर्माण किया गया है. इस कारण रास्ता अत्यंत संकरा हो गया है. दुकानों के सामने बीच सड़क पर ही लोग अपनी वाहन खड़ी कर देते है.
यही वजह है कि दिन और शाम के समय में चौक पर गाड़ियों से क्या पैदल भी चलना मुश्किल है. छात्र सूरज ने कहा कि सड़क किनारे, चौक, चौराहों, घरों के सामने कूड़ा करकट फेंकने, रखने के कारण पूरा माहौल गंदा रहता है. अगर इसके लिए जगह- जगह डस्टबिन रखा जाए तो इस समस्या से निज़ात पाई जा सकती है. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. िजससे प्रशासन इन परेशानियों को दूर करा सके.
एक तरफ हम लोहिया स्वच्छ बिहार और स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं, दूसरी तरफ इस अभियान को असफल होते देख रहे है. हमारे गांव में अब भी कई घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. यही वजह है कि गांव में प्रवेश करने वाले चारों दिशाओं की सड़क शौच से भरा रहता है.
सरोज देवी, गृहिणी
मेरे मोहल्ले में नालियां तो बनी हुई है, लेकिन ये नालियां कूड़े करकट से इस कदर भरी पड़ी है कि पानी निकासी का कोई सवाल ही उत्पन्न नहीं होता. यही वजह है कि पूरा मोहल्ला कूड़े करकट, जमी हुई पानी की बदबू की चपेट में रहता है. प्रशासन को चाहिए कि नाली सफाई हेतु सफाईकर्मी की व्यवस्था करें.
अमन कुमार, छात्र नवम वर्ग
चुहड़ी गांव के बाजार में अतिक्रमण की समस्या है. सड़क पर ही दुकानें सज जाती हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम भी लग जाता है. सड़क पर बाजार लगने से गंदगी भी फैलती है. अतिक्रमण करने पर रोक लगाने की आवश्यकता है. हालांकि गांव में विकास के कार्य भी हुए हैं, लेकिन और भी कार्य कराये जाने की जरूरत है.
किरण पीटर, स्थानीय निवासी
सरकार की सात निश्चय में एक निश्चय है हर घर बिजली लगातार. लेकिन मेरे पंचायत में यह सफल नहीं है. बिजली की आंख-मिचौली से काफी परेशानी है. कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है, और आये दिन ट्रांसफार्मर में खराबी बनी रहती है.
अभय कुमार सिंह, स्थानीय निवासी
गांव के क्रिश्चयन क्वार्टर और हिन्दू क्वार्टर के बीच पकड़ी के पेड़ के पास जलजमाव की समस्या है. इस स्थान से होकर हजारों छात्र- छात्राएं प्रतिदिन अपने-अपने स्कूलों के लिए जाते है. कई बार छात्र- छात्राएं साइकिल से गिर जाते है, बच्चों का हाथ पैर भी टूट गए है. इस स्थान से के अगल- बगल में कई स्कूल है. जबकि इससे जुड़े तीन तरफ के मुख्य मार्ग काफी ऊंचा है, इस कारण सिर्फ एक स्थान पर काफी जलजमाव हो जाता है.
प्रिंसी रोबर्ट, बीएड छात्रा
जनसंख्या- 12 हजार
मतदाता- लगभग 5 हजार
वार्ड- 14
प्राथमिक विद्यालय- 4
मध्य विद्यालय – 4
उच्च विद्यालय – 1 (बालिकाओं का)
आंगनवाड़ी – 11
आंगनवाड़ी भवन – 3
सामुदायिक भवन – 1
सरकारी नलकूप- नहीं
स्वास्थ्य केंद्र – नहीं
पंचायत भवन – 1
पैक्स गोदान – नहीं
खादी भंडार – नहीं
सरकारी राशन वितरण का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को नहीं मिलता है. आज स्थिति ऐसी है िक पीला कार्ड धारकों का कार्ड खत्म कर दिया गया है, इससे मिट्टी तेल, अनाज के मोहताज हो गए है . बीपीएल कार्ड वालों का नाम राशन कार्ड से हट चुका है, जो कहीं से भी ठीक नहीं है.
अखिलेश कुमार यादव, ग्रामीण
मेरे मुहल्ले में नाले की सुविधा नहीं है, जिसके कारण पानी निकासी की समस्या बराबर बनी रहती है. बिन बरसात भी हमेशा सड़कों पर जल जमाव रहता है. इससे निजात दिलाना बेहद जरूरी हो गया है.
चंदन कुमार, चुहड़ी नया टोला निवासी
गरीब, असहाय जरूरतमंदों को सरकारी सुविधा नहीं मिलती है. बीपीएल वालों को सरकार की सुविधाओं से वंचित रखा गया है. जनप्रतिनिधि, डीलर आदि से पूछने पर यही बताया जाता है कि आपका नाम बीपीएल सूची में नहीं है. अब अनपढ़, गरीब कहां जाए?
जुगनू ख़ातून, शिक्षिका
अतिक्रमण हटाने को कई बार लिखा हूं पत्र:मुखिया
गांव की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है. कहने के बाद भी लोग नहीं मानते हैं. प्रखंड व जिला में अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा हूं. गांव की अन्य जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर किया जा रहा है.
संजीत कुमार, मुखिया चुहड़ी पंचायत
इनकी है जरूरत
सड़क किनारे पक्की नालियों की
मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने की जरूरत है,
हर घर शौचालय निर्माण
बिजली व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त हो
पैक्स गोदान
स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो
उच्च विद्यालय की व्यवस्था हो
सफाईकर्मी की व्यवस्था हो
सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे
राशन वितरण प्रणाली में सुधार
जलजमाव की समाधान
पुस्तकालय का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें