बेतिया : तिहरे हत्याकांड में फांसी का सजायाफ्ता कैदी बक्सर जेल से फरार प्रजीत सिंह को पुलिस ने मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी को गिरफ्तारी पर पुलिस मुंबई से बेतिया के लिए रवाना हो चुकी है. प्रजीत सिंह पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना के इनरगाछी का रहनेवाला है. बेतिया के निवर्तमान एसपी व मगध रेंज के डीआइजी विनय कुमार ने बताया कि प्रजीत ने तिहरे हत्याकांड के पीड़ित छावनी मिर्जाटोली निवासी प्रकाश कुमार से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी. इसपर पीड़ित के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
रंगदारी मांगने के बाद प्रजीत अपना अड्डा लगातार बदल रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंबई व गुजरात पुलिस के सहयोग से उसे अंधेरी से बुधवार की देर रात 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि 1998 में रंगदारी मांगने वाले इस अपराधी ने धारदार हथियार से प्रकाश के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी थी. उस परिवार के सदस्य प्रकाश कुमार को अब अपराधी अपना निशाना बनाना चाह रहा था. इस तिहरे हत्याकांड में सुनवाई पूरी करते हुए कोर्ट की ओर से प्रजीत सिंह को फांसी की सजा सुनायी गयी थी. इस मामले में वह केंद्रीय कारा बक्सर में बंद था. 30 दिसंबर 2016 को चार शातिर अपराधियों के साथ प्रजीत बक्सर जेल से फरार हो गया था.
जेल से भागने के बाद प्रजीत कई अापराधिक घटनाओं में संलिप्त भी रहा है. वह अपराधियों से मिलकर बेतिया व मोतिहारी में अपना अापराधिक साम्राज्य खड़ा करना चाह रहा था. उन्होंने बताया कि प्रजीत को बेतिया पुलिस मुंबई में ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बेतिया के लिए रवाना हो गयी है. छापेमारी दल में सिकटा थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, तकनीकी सेल के मुन्ना कुमार के अलावे मुंबई व गुजरात पुलिस शामिल रही.