बेतिया : कृषि वानिकी पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही किसानों के अतिरिक्त लाभ के लिए महत्वपूर्ण योजना है. कृषि वानिकी के तहत मुफ्त पौधे वितरण के लिए जिले में 22 केंद्रों की स्थापना की गयी है. इन केंद्रों के माध्यम से आवेदन देने वाले किसान पौधे प्राप्त कर सकते हैं. पौधा वितरण का कार्य 25 दिसंबर से ही आरंभ कर दिया गया है. साथ ही किसी तरह की समस्या आने पर वे वन विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी हेमंत पाटिल ने दी.
उन्होंने बताया कि वन विभाग के देखरेख में किसान विभागीय मानको के अनुरूप 10 फीट उंचाई तथा 2.5 इंच मोटा गुणवत्तावाले पौधे इन केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही किसी तरह की तकनीकी जानकारी के लिए किसान प्रशिक्षण पदाधिकारी संजय कुमार के मोबाइल संख्या 99331971312 या 7004332731 पर संपर्क कर सकते हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री पाटिल ने किसानों से अपील किया है कि वे वन विभाग से इस लाभकारी योजना से जुड़े और कृषि के साथ ही वानिकी के माध्यम से अतिरिक्त आय पाने का लाभ उठायें. वहीं इसकी जानकारी आसपास के अन्य किसानों को भी दें. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें.