30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि वानिकी से पौधे वितरण को बने 22 केंद्र

बेतिया : कृषि वानिकी पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही किसानों के अतिरिक्त लाभ के लिए महत्वपूर्ण योजना है. कृषि वानिकी के तहत मुफ्त पौधे वितरण के लिए जिले में 22 केंद्रों की स्थापना की गयी है. इन केंद्रों के माध्यम से आवेदन देने वाले किसान पौधे प्राप्त कर सकते हैं. पौधा वितरण का कार्य […]

बेतिया : कृषि वानिकी पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही किसानों के अतिरिक्त लाभ के लिए महत्वपूर्ण योजना है. कृषि वानिकी के तहत मुफ्त पौधे वितरण के लिए जिले में 22 केंद्रों की स्थापना की गयी है. इन केंद्रों के माध्यम से आवेदन देने वाले किसान पौधे प्राप्त कर सकते हैं. पौधा वितरण का कार्य 25 दिसंबर से ही आरंभ कर दिया गया है. साथ ही किसी तरह की समस्या आने पर वे वन विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी हेमंत पाटिल ने दी.

उन्होंने बताया कि वन विभाग के देखरेख में किसान विभागीय मानको के अनुरूप 10 फीट उंचाई तथा 2.5 इंच मोटा गुणवत्तावाले पौधे इन केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही किसी तरह की तकनीकी जानकारी के लिए किसान प्रशिक्षण पदाधिकारी संजय कुमार के मोबाइल संख्या 99331971312 या 7004332731 पर संपर्क कर सकते हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री पाटिल ने किसानों से अपील किया है कि वे वन विभाग से इस लाभकारी योजना से जुड़े और कृषि के साथ ही वानिकी के माध्यम से अतिरिक्त आय पाने का लाभ उठायें. वहीं इसकी जानकारी आसपास के अन्य किसानों को भी दें. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें