कपड़े, अनाज, बर्तन समेत लाखों की हुई क्षति
Advertisement
अलाव की आग से घर राख, दो मवेशी झुलसे
कपड़े, अनाज, बर्तन समेत लाखों की हुई क्षति योगापट्टी : अंचल क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के ढोढवलिया गांव में मवेशी के लिए जलाये गये अलाव से आग पकड़ लिया. वहीं एक घर जलकर राख हो गया. जबकि आग से दो मवेशी झुलस गए. इस घटना में पीड़ित के करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. […]
योगापट्टी : अंचल क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के ढोढवलिया गांव में मवेशी के लिए जलाये गये अलाव से आग पकड़ लिया. वहीं एक घर जलकर राख हो गया. जबकि आग से दो मवेशी झुलस गए. इस घटना में पीड़ित के करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. कपड़े, बर्तन, अनाज सब जलकर खाक हो गये.
पीड़ित राजेंद्र ओझा उर्फ राजी ओझा ने बताया कि रविवार की रात्रि मवेशियों के लिए अलाव जलाया गया था. सभी लोग खाना खा कर सो गए थे. अचानक आग का लपटें देख हम सभी घबरा गए. जब तक आसपास के लोग जमा होते कुछ करते, तबतक घर जलकर राख हो गया. इस दौरान गाय और उसकी बछड़ा पूरी तरह झुलस गये.
ग्रामीणों के बड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया और आसपास के घर जलने से बचाया गया. मौके पर पहुंचे मच्छरगांवा सरपंच मिथिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना योगापट्टी और अंचलाधिकारी शंभूनाथ राम को दी. उधर योगापट्टी अंचलाधिकारी शंभूनाथ राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर जांच करने के लिए राजस्वकर्मी को भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराया जाएगा. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement