Advertisement
बेतिया-नरकटियागंज सड़क पर बसों का संचालन रखा ठप, टेंपो-टैक्सी को भी रोका
अराजकता. किराये को ले मारपीट के बाद बस ड्राइवरों की दबंगई, मचाया उत्पात बेतिया : किराया देने को लेकर छात्रों और बस चालक के बीच हुए विवाद व मारपीट के बाद शुक्रवार को बस चालक दबंगयी पर उतर आये. बेतिया-नरकटियागंज बसों का संचलन ठप करते हुए सभी ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान ड्राइवरोंने […]
अराजकता. किराये को ले मारपीट के बाद बस ड्राइवरों की दबंगई, मचाया उत्पात
बेतिया : किराया देने को लेकर छात्रों और बस चालक के बीच हुए विवाद व मारपीट के बाद शुक्रवार को बस चालक दबंगयी पर उतर आये. बेतिया-नरकटियागंज बसों का संचलन ठप करते हुए सभी ने जम कर उत्पात मचाया.
इस दौरान ड्राइवरोंने न तो बसों का संचलन किया और न ही टेंपों और टैक्सी को ही चलने दिया. कुछ टेपों ड्राइवरों ने इसका विरोध जताया तो अराजकत्वों ने उनके साथ मारपीट भी की. टेंपों का चाभी तक छीन लिया और लूटपाट की गयी. इससे दिन भर अराजकता का माहौल बना रहा. बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका. नतीजा बसों और अन्य वाहनों के नहीं चलने यात्रियों की फजीहत हुई. पूरे दिन यात्री परेशान रहे.
बस के ड्राइवरों का कहना था कि संघ की ओर से किराया का जो दर निर्धारित है, उनका किराया भी चनपटिया जाने वाले छात्र और व्यवसायी नहीं देते हैं. वह बस पर बैठ जाते हैं और उतरते समय पांच या दस रुपये देते हैं. विरोध करते पर उलटी-सीधी बात कहते हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि बसों में छात्रों को बैठने के लिए सीट नहीं दी जाती है.
या तो वह सीट के बीच में खड़े रहते हैं या फिर उन्हें बस के ऊपर भेज दिया जाता है. गुरुवार को इसी बात को लेकर बेतिया से नरकटियागंज जा रही एक बस चालक और छात्र के बीच चनपटिया में विवाद हो गया. चालक और परिचालक पूरा किराया देने की मांग पर अड़े गये और छात्र रोजाना जितने रुपये में आता था, उतना ही पैसे दे रहा था. इसको लेकर कहासुनी हो गयी. बस चालक का आरोप है कि छात्र के समर्थन में आये कुछ लोगों ने उसे मारा पीटा. वहीं छात्र का आरोप है कि परिचालक की ओर से गाली-गलौज शुरू की गयी.
इसके बाद यह मामला अन्य बस ड्राइवरों तक पहुंचा तो सभी पीड़ित चालक की समर्थन में आ गये और बसों का संचलन ठप कर दिया. शुक्रवार की सुबह से ही ठप रहा संचलन पूरे दिन जारी रहा.ड्राइवरोंने इस दौरान बताया कि शाम तक प्रशासन द्वारा इसपर निर्णय नहीं लिया गया तो सभी छावनी चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे व बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे.
अखबार टैक्सी में लूटपाट, चालक को पीटा
छावनी में शुक्रवार को बस ड्राइवरोंकी भीड़ में मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नरकटियागंज से लौट रहे अखबार की टैक्सी को भी इन दबंगों ने निशाना बना लिया. सभी ने पहले तो टैक्सी चालक की गाड़ी से चाभी छीन ली और फिर चालक के पैसे भी लूट लिये. इतना ही नहीं मारपीट भी की. इस मामले पर पुलिस-प्रशासन काफी गंभीर है. नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जायेगी.
बस संचालक बोले, प्रशासन करे हस्तक्षेप, किराये का हो निर्धारण
मारपीट के बादड्राइवरोंकी ओर से किये गये अघोषित हड़ताल के बीच बस संचालकों ने डीएम व एसपी से मिल आवेदन सौंपा. शाही ट्रैवेल्स के नंदकिशोर नारायण शाही, जय मां काली के प्रो़ चंद्रभूषण सिंह व सुपर वीआईपी के प्रो़ भोला गुप्ता ने बताया कि यह घटना दुखद है. उन्होंने डीएम व एसपी से मिल किराया निर्धारण करने की मांग की है. इनका कहना है कि किराये का दर निर्धारित होने से दिक्कत नहीं आयेगी.
छात्रों ने कहा, हम खड़े होकर क्यों करें यात्रा, बंद हो ओवरलोडिंग
इधर, छात्रों व व्यवसायियों का कहना है कि किराया निर्धारण करने के साथ ही बसों में ओवरलोडिंग भी बंद होनी चाहिए. सीट से एक भी यात्री अधिक बैठाने पर बसों के खिलाफ कार्रवाई हो. बसों में एक तो भेड़-बकरियों की तरह छात्रों को ठूसा जाता है और फिर मनमाना किराया को लेकर सरेआम बेइज्जत किया जाता है. ओवरलोडिंग हर हाल में बंद होनी चाहिए.
यात्रियों को हुई परेशानी
बस ड्राइवरों की ओर से किये गये अघोषित हड़ताल के चलते शुक्रवार को यात्रियों को जमकर परेशानी का सामना करना पड़े. महिला यात्री यासमीना करीब दो घंटे तक गाड़ी की इंतजार में खड़ी रही. यासमीना को साठी जाना था. यात्री रमेश, दुर्गाशंकर साह, वशिष्ठ राय आदि ने बताया कि एक तो ट्रेनों को कोई टाइम नहीं है, ऊपर से बस भी बंद है. ऐसे में कोई चारा नहीं दिख रहा है.
चनपटिया में किराये को लेकर गुरुवार की शाम हुआ
था विवाद, कहासुनी के बाद हो गयी थी मारपीट
बसों के नहीं चलने से यात्रियों को हुई परेशानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement