नप सभापति ने बस स्टैंड में रैनबसेरा निर्माण में सुस्ती पर जतायी नाराजगी, दिये निर्देश
Advertisement
स्टेशन चौक पर रैनबसेरा शुरू
नप सभापति ने बस स्टैंड में रैनबसेरा निर्माण में सुस्ती पर जतायी नाराजगी, दिये निर्देश स्टेशन चौक स्थित रैनबसेरा आम लोगों के लिए खुला बेतिया : नगर के बस स्टेण्ड परिसर में निर्माणाधीन यात्री विश्रामालय सह रैनबसेरा को हर हाल में 15 जनवरी तक चालू कर देने का निर्देश नप सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने दिया […]
स्टेशन चौक स्थित रैनबसेरा आम लोगों
के लिए खुला
बेतिया : नगर के बस स्टेण्ड परिसर में निर्माणाधीन यात्री विश्रामालय सह रैनबसेरा को हर हाल में 15 जनवरी तक चालू कर देने का निर्देश नप सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने दिया है. नप सभापति श्रीमति सिकारिया ने मंगलवार को बस स्टेंड स्थित रैनबसेरा एवं स्टेशन चौक स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड में निर्माणाधीन रैनबसेरा में शौचालय के सीट बैठाने में देरी पर बिफरते हुए नप सभापति ने तेजी में काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बस स्टेंड का रैनबसेरा हरहाल में आगामी 15 जनवरी तक आंरभ हो जाना चाहिए.
वहीं स्टेशन चौक स्थित रैनबसेरा का ताला खोलवाते हुए उन्होंने आज ही से इसे आमजन के लिए खोल देने का निर्देश दिया. नप कर्मियों ने बताया कि स्टेशन चौक के रैनबसेरा में तकनीकि कारणों से इस बार चालू नही हो पाया था. जिसपर उन्होंने कहा कि वह काम जो थोड़ा कराना है उसे भी पूरा कर लें. मौसम के हिसाब से यह रैनबसेरा आमजन के लिएकाफी महत्वपूर्ण है. मौके पर सीटी मिशन प्रबंधक मणिशंकर न पके कनीय अभियंता सुजय सुमन समेत अन्य भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement