19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार पर पड़ोसियों ने किया हमला, 35 हजार छीना

बेतिया : मुहर्रम चौक स्थित चंपारण इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक सावान आलम पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. पति को बचाने आयी पत्नी अंबरी खातून को हमलावरों ने निर्वस्त्र कर दिया व मारपीट की. उसके बाद हमलावर दुकानदार से 35 हजार की राशि छीन कर फरार हो गये. इस बारे मेें […]

बेतिया : मुहर्रम चौक स्थित चंपारण इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक सावान आलम पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. पति को बचाने आयी पत्नी अंबरी खातून को हमलावरों ने निर्वस्त्र कर दिया व मारपीट की.

उसके बाद हमलावर दुकानदार से 35 हजार की राशि छीन कर फरार हो गये. इस बारे मेें दुकानदार मंशाटोला निवासी सावान आलम ने मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें पड़ोसी अमजद अली, उनकी पत्नी अंजूम आरा, पुत्र सैफ अली सहित शाह हुसैन को आरोपित किया है. केस में चंपारण इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक सावान ने बताया है कि उनकी दुकान मुहर्रम चौक पर है. दुकान बंद कर बिक्री के 35 हजार रुपये बाइक की डिक्की में रखकर जैसे ही अपने घर पहुंचे और दरवाजा खोला ,
इसी बीच आरोपित हथियार से लैश होकर आये व उनपर हमला बोल दिया. इससे वे जख्मी होकर जमीन पर गिर गये. इसी बीच जब उनकी पत्नी अंबरी खातून बचाने आयी तो आरोपितों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया व मारपीट करते हुए 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. जख्मी हालत में पति-पत्नी को इलाज के लिए परिजनों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सड़क पर जेसीबी खड़ा कर शुरू हुई नाला सफाई
भले ही शहर में रात में सफाई की योजना लागू है, लेकिन गुरुवार को शहर के सबसे हॉट व व्यस्त इलाके में दिन एक बजे ही नाला सफाई शुरू हो गया. तीन लालटेन चौक स्थित 16 फुट के चौड़े पुलिया पर 8 फुट चौड़ी जेसीबी खड़ी होकर नाला सफाई करने लगी. इसके आगे ट्रैक्टर-ट्रेलर खड़ा था. जिसपर मलबा रखा जा रहा है. यह देख दुकानदार ही नहीं राहगीर भी दंग हो गये.
सड़कों पर फैला नाले का पानी, दुर्गंध
जेसीबी से नाला सफाई करबे मलबा ट्रेलर पर डालने का असर हुआ कि सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहने लगा. थोड़ी ही देर में तीन लाटलेन चौक के साथ ही लाल बाजार व गुलाबबाग चौक का इलाके व सड़क भी नाले के पानी से सन गयी. दुर्गंध से राहगीर हलकान हो उठे. स्कूल की छुट्टी का वक्त होने से और भी परेशानी हुई. कुछ बच्चों का यूनिफार्म भी खराब हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें