बेतिया : शहर के छावनी गुमटी के समीप जाम के दौरान मौके पर तैनात होमगार्ड जवान ने एक कार सवार की लाठी से पिटाई कर दी. जिससे उसका सर फट गया. कार सवार के सर फट जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया. घटना सोमवार की देर रात की बतायी गयी है.
Advertisement
होमगार्ड जवान ने कार सवार को पीटा, हंगामा
बेतिया : शहर के छावनी गुमटी के समीप जाम के दौरान मौके पर तैनात होमगार्ड जवान ने एक कार सवार की लाठी से पिटाई कर दी. जिससे उसका सर फट गया. कार सवार के सर फट जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया. […]
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मारने व पिटने का आरोप गलत है. कार हटाने को लेकर बवाल हुआ था. जिसे शांत करा दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छावनी में रेलवे फाटक बंद होने के कारण गुमटी के दोनों तरफ जाम लग गया था. वहां तैनात होमगार्ड के जवान ने गुमटी खुलने के बाद यातायात सुचारू करने के लिए थोड़ी सख्ती बरती. जिसको लेकर एक कार सवार को डंडे से मार दिया. उसके सिर से खून गिरने लगा। कार में बैठी महिला ने होमगार्ड जवान को पकड़ लिया.
मौके पर मौजूद अन्य लोग महिला व उसके परिजन समर्थन में आ गए. देखते ही देखते बवाल खड़ा हो गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार झा , कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष शर्मा, मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव रजक मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने महिला व उसके परिजन को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement