कवायद .सीएम के आगमन के पूर्व पतिलार के विकास में जुटे अधिकारी
Advertisement
डीएम ने लिया क्षेत्र का जायजा
कवायद .सीएम के आगमन के पूर्व पतिलार के विकास में जुटे अधिकारी बगहा/चौतरवा : सात दिसंबर को सीएम के संभावित आगमन को ले डीएम निलेश रामचंद्र देवरे ने प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी योगेंद्र सिंह,एसडीएम घनश्याम मीणा समेत जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित रहे. […]
बगहा/चौतरवा : सात दिसंबर को सीएम के संभावित आगमन को ले डीएम निलेश रामचंद्र देवरे ने प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी योगेंद्र सिंह,एसडीएम घनश्याम मीणा समेत जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित रहे.
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मध्य विद्यालय पतिलार के परिसर में संभावित हैलीपैड बनाये जाने को ले निरीक्षण किया. वहीं इन्होंने इसके लिए एसडीएम को दिशा निर्देश दिया. इन्होंने कहा कि हरिहर उच्च विद्यालय में सीएम का सभामंच बनाया जायेगा. डीएम ने आदर्श बुनियादी विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विद्युत कार्य पूरा कराने ,रंग रोगन एवं रिपेयरिंग को ले दिशा निर्देश दिया.
इन्होंने उपस्थित पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता रामानंद सिंह,जेई बिदोजा को निर्देश दिया कि शीघ्र ही पंचायत के सभी वार्डों में चल रहे जल नल योजना को पूर्ण करे.ं डीएम ने डीएओ शिलाजीत सिंह को निर्देश दिया कि पंचायतों में मवेशी शेड निर्माण एवं वर्मी कंपोस्ट बेड के निर्माण कार्य को करें. उन्होंने 18 यूनिट वर्मी कंपोस्ट बेड बनाने का निर्देश दिया. वहीं इन्होंने वार्डों में लंबित पीसीसी निर्माण एवं ईंट सोलिंग को ले भी विभागीय अभियंताओं एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. डीएम ने पंचायत में चल रहे शौचालय निर्माण कार्यों को देखा. निर्माणाधीन शौचालय को तीन दिनों में पुरा कर लेने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित बगहा एक पीओ प्रियरंजन कुमार के कार्यकलापों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश एसडीएम को दिया. डीएम के आगमन के पूर्व पंचायत के सभी विद्यालयों के रंग रोगन कर मरम्मत का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया. सीएम के आगमन के पूर्व पतिलार पंचायत में विकास कार्यों को गति देने में प्रशासनिक महकमा ऐड़ी चोटी लगाये हुए है. ताकि सूबे के मुखिया को आठ साल बाद पंचायत की विकास की झलक दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement