18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के दागी कर्मियों का इंक्रीमेंट रुका, जांच आने तक वेतन बंद

995 से 2013 तक वसूले गये होल्डिंग टैक्स की रिपोर्ट को बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करना अनिवार्य चंद्रावत व कोहड़ा नदी के साथ-साथ वाटर फार्म पार्क की डीपीआर तैयार करने की मिली मंजूरी वेंडिंग जोन की आय बेतिया राज की जगह नप करे वसूली, डीएम को प्रस्ताव भेजने की बनी सहमति बेतिया : ऑडिट […]

995 से 2013 तक वसूले गये होल्डिंग टैक्स की रिपोर्ट को बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करना अनिवार्य

चंद्रावत व कोहड़ा नदी के साथ-साथ वाटर फार्म पार्क की डीपीआर तैयार करने की मिली मंजूरी
वेंडिंग जोन की आय बेतिया राज की जगह नप करे वसूली, डीएम को प्रस्ताव भेजने की बनी सहमति
बेतिया : ऑडिट या जांच के दायरे में फंसे नगर परिषद के दागी कर्मचारियों का वेतन जांच रिपोर्ट आने तक बंद रहेगा. साथ ही वेतन वृद्धि का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. शुक्रवार को सभापति कक्ष में सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई स्थायी सशक्त समिति की बैठक में प्रस्ताव लिया गया.
लिये गये प्रस्ताव को नप बोर्ड की बैठक अंतिम मुहर लगा दी जायेगी. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 11 नवंबर को नप बोर्ड विशेष बैठक में बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में एक हजार की राशि वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाने के लिए निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बेतिया राज की जमीन पर वेडिंग जोन बनाया जाना है. वेडिंग जोन से होने वाले राजस्व की प्राप्ति को लेकर डीएम को प्रस्ताव भेजा जायेगा. ताकि टैक्स की वसूली नप कर सके. सशक्त समिति में 1995 से 2013 तक वसूले गये होल्डिंग टैक्स का लेखा-जोख नहीं मिलने के मामले पर सभापति बिफरीं.
उन्होंने हर हाल में टैक्स वसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही बोर्ड में प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे ऐतिहासिक चंद्रावत व कोहड़ा नदी की साफ-सफाई का डीपीआर तैयार करने, वाटर फार्म पार्क का डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी. सभी पांचों प्रस्तावों पर नप बोर्ड की बैठक में अंतिम मुहर लगाने की बात कही.बैठक में स्थायी सशक्त समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, प्रधान सहायक मोजमिल, टैक्स दारोगा रमण कुमार आदि मौजूद रहे.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव का उठाया मुद्दा
स्थायीय सशक्त समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह ने शहर में होने वाले डोर-टू-डोर कचरा उठाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कचरे की हो रही उठाव व इस कार्य के लिए लगायी गयी एजेंसी के कार्य की समीक्षा करने की बात कही. उन्होंने कचरा उठाव की प्रक्रिया पर असंतोष भी जताया. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ डा़ विपिन कुमार से इस पर अमल करने की बात कही. साथ ही एजेंसी की कार्य प्रणाली की समीक्षा कर ही भुगतान करने की बात कही.
बेहतर काम करनेवालों की ही बढ़ेगी संविदा
नगर परिषद में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का उनके कार्य प्रणाली के आधार पर ही वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. इसको लेकर नप सशक्त समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्यशैली की समीक्षा की जायेगी. उनके बेहतर कार्य के आधार पर उनका संविदा बढ़ाया जायेगा. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के संविदा बढ़ाने पर किसी तरह का विचार नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें