24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाके के साथ बोगी में भर गया धुआं, मची चीख-पुकार

मझौलिया : सुबह के करीब 4.20 बज रहे हैं. मैं(विजय पटेल) वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी एस-9 में सवार हूं. मेरे साथ मेरे सहयोगी तथा गांव के ही दीपक इस बोगी में मध्य बर्थ की सीट पर सो रहे हैं. उनकी पत्नी शीला देवी थोड़ी देर पहले ही नींद से उठी है और दो साल […]

मझौलिया : सुबह के करीब 4.20 बज रहे हैं. मैं(विजय पटेल) वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी एस-9 में सवार हूं. मेरे साथ मेरे सहयोगी तथा गांव के ही दीपक इस बोगी में मध्य बर्थ की सीट पर सो रहे हैं. उनकी पत्नी शीला देवी थोड़ी देर पहले ही नींद से उठी है और दो साल की बिटिया गंगा कुमारी को कंबल ओढ़ा रही है. मैं लेटे हुए सबकुछ देख रहा हूं. इसी दौरान एक तेज धमाका होता है. लोग अभी कुछ समझ पाते कि तभी इस बोगी में धुआं-धुआं हो गया.

चीख-पुकार मच गई. यात्री भागने लगे. दीपक जहां सोये थे, वहां से बोगी फट गई और वह हवा में उछल गये. धुएं के कारण मुझे कुछ साफ नहीं दिख रहा था. सभी इधर-उधर भाग रहे थे.

मैं किसी तरह से ट्रेन से नीचे उतरे तो देखा कि ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है. लोग चिल्ला रहे हैं. कोई अपनी पत्नी, कोई बेटा तो कोई अपने माता-पिता को ढूढ़ने में लगा है. समझ में नहीं आ रहा था क्या करें. ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं होने के नाते मैं कुछ सोच नहीं पा रहा था. मेरे साथ के लोग कहा थे, यह भी पता नहीं था. थोड़ी ही देर में पुलिसवाले आ गये. जो लोग बोगियों में फंसे थे, उन्हें निकाला जाने लगा. इसी दौरान मुझे दिखा कि दीपक की लाश ट्रैक पर पड़ी है.
थोड़ी ही दूरी पर उनका 6 साल का बेटा गोलू भी मरा पड़ा है. यह देखकर मैं बिल्कुल ही डर गया. दीपक की पत्नी शीला को भी चोट आई है और वह रो रही हैं. अब भोर हो चुका था. अंधेरा छंट चुका तो हादसे का मंजर साफ दिख रहा था. घटनास्थल पर ही मौजूद एक युवक को फोन देकर मैं दीपक पटेल के घर फोन किया और उनके घरवालों को जानकारी दी. प्रभात खबर से दूरभाष पर हुई बात में दीपक के साथ ट्रेन में मौजूद विजय पटेल ने इस दृश्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को शव लेकर वह घर पहुंचेंगे.
पिता-पुत्र की मौत से चीत्कार उठा अहवर शेख गांव, कोहराम
मझौलिया. रेल हादसे में छह साल के मासूम बेटे गोलू के साथ अपनी जान गवां चुके दीपक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. बेटे के आने पर अपने इलाज का इंतजार कर रहे पिता राम स्वरूप पटेल घटना की सूचना मिलने पर बदहवास हो गये हैं तो वृद्ध मां कांति देवी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिता व पोते की मौत पर बूढ़े माता-पिता का करुणकंद्रन देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि रामस्वरूप पटेल के 30 वर्षीय पुत्र दीपक पटेल व 6 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की इस रेल हादसे में मौत हो गयी. मृतक के साथ उसकी पत्नी शीला देवी व 2 वर्षीय पुत्री गंगा कुमारी, भाई बृज किशोर पटेल, बहल पूनम देवी व पड़ोसी विजय पटेल भी ट्रेन में सवार थे, जो दो दिन पूर्व 22 नवंबर को गोवा से घर के लिए रवाना हुए थे. घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी पड़ोसी विजय पटेल ने फोन करके दी. सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बता दें कि दीपक पटेल, इनके भाई भाई बृज किशोर पटेल, बड़ा भाई कृष्णा पटेल बीते पांच साल से गोवा में रहकर राज मिस्त्री का काम कर रहे थे.
तीनों भाई अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गोवा के राम मंदिर के पास कोलवाल में किराये के मकान में रहते थे. इधर एक सप्ताह पूर्व दीपक पटेल ने अपनी मां कांति देवी से फोन पर बात की थी. मां ने कहा था कि पिता का इलाज कराना अब जरूरी हो गया है, तुम लोग घर आ जाओ. करीब एक वर्ष पूर्व पिता रामस्वरूप पटेल को लकवा का अटैक हुआ था, तभी से वे इलाजरत हैं. यहां बता दें कि मृतक की शादी पांच वर्ष पूर्व चनपटिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में हुई थी. मुखिया कैलासी देवी ने बताया कि मृतक की माली हालत काफी खराब है वह लोग भूमिहीन है तथा मेहनत मजदूरी करके जीवन बसर करते हैं.
रेल हादसा
वास्कोडिगामा-पटना रेल हादसे में दीपक के साथ पड़ोसी विजय भी थे सवार, विजय ने बताया आंखों देखी हाल
22 नवंबर को गोवा से पटना के लिए ट्रेन में हुए थे सवार, एस-9 स्लीपर बोगी में आरक्षित थी सीट
रात में खाना खाकर सोया था पूरा परिवार: दूरभाष पर हुई बात में विजय ने बताया कि रात के समय पूरा परिवार खाना खाकर सोया था. सभी लोग खुश थे कि शुक्रवार की शाम तक वह घर पहुंच जायेंगे, लेकिन शायद विधाता को यह मंजूर नहीं था. नतीजा यह ट्रेन यूपी के चित्रकूट में मानिकपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. बता दें कि इस ट्रेन की कुल 13 बोगियां पटरी से उतर गई थी. जिसमें तीन की मौत व करीब 9 लोग घायल हो गये हैं. यह ट्रेन गोवा के वास्कोडिगमा स्टेशन से पटना के लिए आ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें