19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में हर हाल में रखें 65 तरह की दवाएं

निरीक्षण. निदेशक प्रमुख हेल्थ ने व्यवस्था काे ले िदया निर्देश अस्पताल में हर हाल में रखें 65 तरह की दवाएं दिसंबर में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकती है एमसीआइ की टीम, तैयारी में जुटा है महकमा हर बार के दौरे में एमसीआइ के लगाये गये पेच पर सख्त है सरकार बेतिया : स्वास्थ्य विभाग […]

निरीक्षण. निदेशक प्रमुख हेल्थ ने व्यवस्था काे ले िदया निर्देश

अस्पताल में हर हाल में रखें 65 तरह की दवाएं
दिसंबर में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकती है एमसीआइ की टीम, तैयारी में जुटा है महकमा
हर बार के दौरे में एमसीआइ के लगाये गये पेच पर सख्त है सरकार
बेतिया : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. विभेष प्रसाद सिंह ने बुधवार को स्थानीय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. डॉ ॅ सिंह ने इस दौरान हॉस्पिटल के सभी विभागों, लेक्चर रूम, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, इमरजेंसी सभी का बारी-बारी से जायजा लिया. कहा कि एमसीआइ के दौरे से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें, इस बार एमसीआइ को कोई कमी नहीं दिखनी चाहिए. निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर व कर्मी समय से ड्यूटी पर आये. मरीजों को परेशानी नहीं हो. चेताया कि इन काम चलाऊ व्यवस्था से काम नहीं चलेगा. जो भी कमियां हैं बताये उसे ठीक कराया जायेगा.
अपर निदेशक डॉ ॅ नागेश्वर प्रसाद के साथ निरीक्षण करने पहुंचे निदेशक प्रमुख डॉ ॅ. विभेष सुबह के 11.35 बजे हॉस्पिटल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. सबसे पहले यह टीम प्राचार्य डॉ राजीव रंजन प्रसाद से मिले और फिर ओपीडी का निरीक्षण की. यहां दवा काउंटर पर टीम ने दवाएं के बारे में पूछताछ की. उपाधीक्षक डॉ शिवशंकर भगत ने बताया कि अभी 30 तरह की दवाइयां है. इसे देख निदेशक भौचक रह गये. कहा कि कम से कम 65 तरह की दवाएं जरूर रखिए.
हलवे वार्ड के निरीक्षण के दौरान टूटे छत को देख उसका मरम्मत कराने का निर्देश दिया. वार्ड की ओटी की व्यवस्था पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. कहा कि ऐसे काम चलाऊ व्यवस्था से काम नहीं चलेगा, इसे दुरुस्त करें. लेबर वार्ड को देखने के बाद यहां बेड की संख्या बढ़ाने व मौजूद संसाधनों में कमी के बारे में बताने को कहा. इसके बाद उन्होंने शिशु वार्ड, आइसीयू, सर्जिकल वार्ड, सेफ्टी वार्ड, मेल व फिमेल मेडिसिन, लैब आदि का निरीक्षण किया. जहां भी कमी दिखी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ डीके सिंह, डॉ विरेंद्र सिंह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
मेडिकल छात्रों से मिल पूछीं समस्याएं
निदेशक प्रमुख डॉ विभेष प्रसाद सिंह लेक्चर रूम पहुंचे. इस दौरान छात्रों से उन्होंने समस्याओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली. छात्रों ने छात्रावास की कमी होनी की बात बतायी. पर मेडिकल कॉलेज में हो रहे भवन व छात्रावास निर्माण पर खुशियां जतायी. कहा कि थोड़ी दिन की परेशानी है. वे सह लेंगे. छात्रों के जबाब से निदेशक प्रमुख संतुष्ट दिखे. कहा कि छात्रों को हर हाल में सभी सुविधाएं मुहैया कराया जायेगा.
जो कमी है उसे बताएं दूर करेगी सरकार
मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल प्रशासन को पटना से आयी स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यीय टीम ने भरोसा दिलाया. कहा कि यहां जो भी कमियां है, उसे वे खुलकर बताया जाये. सरकार हर कमियों को दूर करेगी. ताकि बार-बारी निरीक्षण के लिए आने वाली एमसीआइ की टीम व्यवस्था में कमियां नहीं निकाले. निदेशक प्रमुख ने बताया कि एमसीआइ के दौरे से पूर्व यह निरीक्षण किया गया है. जो भी कमियां सामने आयी है, उसे हर हाल में दूर कर लिया जाये. भवन निर्माण कार्य में किसी कारण धीमी नहीं हो. इसका ख्याल रखना होना. कॉलेज प्रशासन को तत्परता दिखानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें