वारदात. विजय की आत्महत्या की घटना पर उठ रहे कई सवाल
Advertisement
खुदकुशी पर पुलिस को शंका
वारदात. विजय की आत्महत्या की घटना पर उठ रहे कई सवाल बेतिया : विजय के परिजन भले ही उसके द्वारा आत्महत्या की बात कह रहे हैं कि लेकिन जांच में जुटी पुलिस को यह बात थोड़ी अटपटी लग रही है. पुलिस को यह बात नहीं पच रही है कि आखिर जिस विजय में सोचने-समझने की […]
बेतिया : विजय के परिजन भले ही उसके द्वारा आत्महत्या की बात कह रहे हैं कि लेकिन जांच में जुटी पुलिस को यह बात थोड़ी अटपटी लग रही है. पुलिस को यह बात नहीं पच रही है कि आखिर जिस विजय में सोचने-समझने की शक्ति की कमी थी, तो वह आखिर खुदकुशी क्यों करेगा? जबकि परिजन खुद विजय के मूक-बधिर होने की बात कह रहे हैं.
ऐसे में पुलिस के सामने यह सवाल उभर रहा है कि क्या विजय के साथ कोई हादसा हुआ था? कारण कि सभी मौका-ए-वारदात की सभी परिस्थितियां इसे हादसा करार दे रही हैं. वह इसलिए क्योंकि पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त था. घर पूरी तरह से खाली था. ऐसे में पुलिस के इस संदेह को बल मिल रहा है कि विजय किसी साजिश का शिकार हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी की तैयारी को लेकर विजय भी काफी उत्साहित था. वह खुश भी दिख रहा था, लेकिन शादी के दिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि शव घर में लटकता हुआ मिला. नगर थानाध्यक्ष की माने तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. शरीर पर किसी भी तरह के जख्म का निशान नहीं दिख रहा था.
ऐसे में उसके साथ किसी भी तरह की मारपीट किये जाने की बात फिलहाल सामने नहीं आ रही है. जबकि फांसी की वजह से गर्दन पर जख्म हो गया था. पुलिस फिलहाल विजय के आत्महत्या की वजहों को ढूंढने में जुटी है. लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से स्थिति कुछ स्पष्ट हो जायेगी. इधर, विजय की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां श्रीमती देवी, छोटा भाई अजय समेत पूरा परिवार विजय की मौत पर बिलख रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय खुशमिजाज किस्म का था. अब इस घटना के बाद से सभी हतप्रभ हैं.
इधर बहू का हुआ स्वागत उधर घर से निकली अर्थी
तीन लालटेन चौक की जो गलियां कल तक अजय के शादी की खुशियां मना रही थी, वहां आज चीत्कार मचा हुआ था. कल तक जहां मंगलगीत हो रहे थे. वहां आज चीख-पुकार मची थी. यह अजीब विडंबना ही थी एक तरफ घर में दुल्हन का गृह प्रवेश हुआ और दूसरी तरफ भाई की अर्थी घर से निकली. इसे देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था. मां श्रीमति देवी तो बदहवास हो चुकी थी तो छोटा भाई अजय भी बिलख रहा था. नई नवेली दुल्हन भी अपने जेठ की मौत पर आंसू बहा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement