प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सांसद व विधायक ने कया शिलान्यास
Advertisement
प्रखंड के सभी गांवों में बिछेगा सड़क का जाल
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सांसद व विधायक ने कया शिलान्यास बैरिया : प्रखंड के सभी गांवों में पक्की सड़क का जाल एक साल के अंदर बिछाया जायेगा. कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जिसकी सड़कें पक्की नहीं हो. उक्त बातें बेतिया सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने बैरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के […]
बैरिया : प्रखंड के सभी गांवों में पक्की सड़क का जाल एक साल के अंदर बिछाया जायेगा. कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जिसकी सड़कें पक्की नहीं हो. उक्त बातें बेतिया सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने बैरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का शिलान्यास करते हुए कही. कहा कि हमारा लक्ष्य केवल सभी विभागों में विकास करना है. इसके लिए कोई भी कठिनाई हो तो उसे दूर किया जायेगा. वहीं स्थानीय विधायक नारायण साह ने कहा कि प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए रोड मॉडल तैयार कर ली गई है. अब कोई भी गांव इसे अछूता नहीं रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी गांव में सड़कें नहीं हो तो वह तुरंत उसकी सूचना उन्हें दें.
उस सड़क का पक्कीकरण कराया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में गली-नाली योजना के तहत सभी गांवों को भी संवारा जायेगा. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामजी प्रसाद यादव ने सांसद डाॅ संजय जायसवाल व विधायक नारायण प्रसाद साह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों प्रतिनिधियों की वजह से प्रखंड के सभी गांव का चौमुखी विकास हो रहा है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिहर साह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, नौतन मंडल अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव, नागेंद्र राव, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अब्दुल गद्दी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement