धान खरीद का दूसरा दिन. तैयारी का दावा फेल
Advertisement
केंद्रों के नहीं खुले ताले
धान खरीद का दूसरा दिन. तैयारी का दावा फेल 15 नवंबर से जिले में होनी था धान की खरीद, पैक्सों में नहीं दिखी भीड़, गांव-गांव सक्रिय हुए बिचौलिये रबी की खेती देख बिचौलियों के हाथ धान बेचने को मजबूर हुए किसान बेतिया : बड़े तामझाम के साथ जिले के पैक्स और व्यापार मंडल केंद्र पर […]
15 नवंबर से जिले में होनी था धान की खरीद, पैक्सों में नहीं दिखी भीड़, गांव-गांव सक्रिय हुए बिचौलिये
रबी की खेती देख बिचौलियों के हाथ धान बेचने को मजबूर हुए किसान
बेतिया : बड़े तामझाम के साथ जिले के पैक्स और व्यापार मंडल केंद्र पर धान 15 नवंबर से धान खरीद की तैयारी की गयी थी. जिले में कार्यशाला का भी आयोजन हुआ और जिला सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीद के लिए सारी तैयारी पूरी करने का दावा भी किया गया था. लेकिन शुरुआत के दिनों में ही सारे दावे फेल नजर आये और कहीं भी धान खरीद नहीं हो सकी. पैक्सों पर न तो संसाधन ही उपलब्ध पाया गया और न ही कोई चहल-पहल दिखी. जाहिर है ऐसे हालात में एक बार फिर किसान औने-पाने दाम में अपना धान बाजार में बेचने के लिए मजबूर होंगे.
बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में किसी भी पंचायत में धान खरीद नहीं हो रही है. बथना पंचायत के पैक्स गोदाम पर तो ताला लटका दिखा. अन्य खरीद केंद्र भी सुने रहे. डीसीओ अरूनव कुमार ने बताया कि बैंकों के चलते खरीद नहीं हो सकी. सोमवार से खरीदारी होगी. वहीं किसान अवधेश पासवान, रमेश पटेल, अभिषेक कुमार राव, विजय कुमार यादव, ओमप्रकाश साह ने बताया कि रवी की खेती का समय आ गया है. पैसों की बेहद जरूरत हैं. ऐसे में अब गांव-गांव में बिचौलिये घुमकर धान खरीद रहे हैं. किसान मजबूरी में 1200 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान बेचने पर मजबूर हैं. वहीं नौतन प्रतिनिधि के मुताबिक, प्रखंड में कहीं भी धान की खरीद नहीं हुई. पश्चिमी नौतन स्थित केंद्र भी बंद रहा. किसान विद्यानंद सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, काशी चौधरी, उमेश पांडेय, अरूण सिंह ने बताया कि धान कटनी हो गई है. अब धान रखने के लिए जगह नहीं है. रात में बूंदा-बांदी हुई थी और मौसम अब भी बारिश का बना हुआ है. ऐसे में बिचौलिये के हाथों ही धान बेचना पड़ेगा. इधर, कमोबेश यही हाल जिले में योगापट्टी, लौरिया, सिकटा, मैनाटांड, बेतिया, नरकटियागंज, चनपटिया अन्य प्रखंडों की भी है.
धान खरीद के लिए जिले
में बनाये गये हैं 250 केंद्र
जिले में धान खरीद के लिए व्यपार मंडल व पैक्सों को लेकर कुल 250 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से 30 पैक्स डिफाल्टर घोषित कर दिये गये हैं, जबकि 35 का मामला ऑडिट में फंसा हुआ है. इन केंद्रों पर 15 नवंबर से धान खरीद करने का निर्देश था, लेकिन यह हवा-हवाई निकला. जबकि सरकार ने 17 से 19 फीसदी नमी तक के धान खरीद के आदेश दिये हैं.
धान खरीद एक नजर में
12 हजार किसान हैं रजिस्टर्ड
186 नये किसानों ने कराया है पंजीकरण
250 में से 30 पैक्स घोषित
किये गये डिफाल्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement