खतरनाक. विभागीय लापरवाही से नहीं लगे सीमेंट व लोहे के पोल
Advertisement
जानलेवा बने बांस के पोल व तार
खतरनाक. विभागीय लापरवाही से नहीं लगे सीमेंट व लोहे के पोल गौनाहा : सरकार की ओर से लगातार हर घर को बिजली और ग्रामीण विद्युतीकरण का राग अलापी जा रही है. लेकिन विद्युतीकरण की जगह अभी भी प्रखंड के कई गांवों में बांस के पोल के सहारे विद्युत तार दौड़ाया जा रहा है. ये विद्युतीकरण […]
गौनाहा : सरकार की ओर से लगातार हर घर को बिजली और ग्रामीण विद्युतीकरण का राग अलापी जा रही है. लेकिन विद्युतीकरण की जगह अभी भी प्रखंड के कई गांवों में बांस के पोल के सहारे विद्युत तार दौड़ाया जा रहा है. ये विद्युतीकरण के सरकारी दावे व विभागीय लापरवाही के पोल खोल रहे हैं. साथ ही बांस के सहारे लगाये गये खतरनाक तार मौत को दावत दे रहे हैं और जानलेवा साबित हो रहे हैं. अब तक इसके चपेट में करंट से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.
सहोदरा थाना क्षेत्र के लालकोठी से राजपुर गांव के बीच बांस के पोल पर बिजली के तार दौड़ाया गया है. ग्रामीण विनोद पासवान, प्रभु पासवान, भरोसी महतो, विपत मियां, विक्रम पासवान, अनिरूद्ध पासवान, योगेंद्र पासवान आदि ने बताया कि इन दोनों गांव के बीच की दूरी एक किमी है. इतनी कम दूरी के बावजूद बांस के पोल से ही विद्युत की आपूर्ति हो रही है.
आज तक विभाग के हाकिमों ने यहां सीमेंट या लोहे के पोल लगाने की जहमत नहीं उठाई. इस कारण राजपुर के देवनगर में 4 अक्टूबर को गाय के बछड़े की मौत विद्युत तार गिरने से हो गयी. इसी प्रकार 9 जुलाई 2017 को राजपुर मुख्य मार्ग पर प्रसंडा निवासी राजेंद्र महतो के दो भैंसों की मौत हो गयी. इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत एसडीओ ने बताया कि इसकी जांच कर सुधार की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement