विधान परिषद के उपसभापति बोले, दहेज प्रथा व बाल विवाह अभिशाप
Advertisement
मुख्य सड़क से जुड़ेंगे 100 की आबादीवाले टोले
विधान परिषद के उपसभापति बोले, दहेज प्रथा व बाल विवाह अभिशाप जन भागीदारी से ही सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई संभव मैनाटाड़ : बिहार विधान परिषद् के उप सभापति सह प्रभारी सभापति हारून रशीद ने मैनाटाड़ के बरवा परसौनी में जदयू पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नेहा नेसार सैफी के आवास पर लोगों को संबोधित करते […]
जन भागीदारी से ही सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई संभव
मैनाटाड़ : बिहार विधान परिषद् के उप सभापति सह प्रभारी सभापति हारून रशीद ने मैनाटाड़ के बरवा परसौनी में जदयू पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नेहा नेसार सैफी के आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 100 की आबादी वाले टोले भी अब मुख्य सड़क से जुड़ेंगे.
सड़क की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि बाढ़ से सड़कों का बुरा हाल है. हमारे सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से राशि का मांग किये हैं. सूबे के सभी सड़कें चकाचक होंगी. वही एक सौ लोगों के आबादी वाले गांव भी मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है. सीएम के सात निश्चय कार्यक्रम से भी बिहार में विकास हो रहा है. इस क्रम में उप सभापति ने लोगों की समस्याओं को भी सुनी. उन्होंने कहा कि दहेज वाली शादी में नहीं जाये और बाल विवाह का जमकर विरोध करें उसमें आप सभी जनता पूरा सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि सामाजिक अभिशाप को दूर भगाने के लिए सोच में परिवर्तन लाना होगा. इन्हीं कारणों से समाज में असमानता के साथ ही गरीबी एवं जनसंख्या वृद्धि की समस्या व्याप्त है. यह अभिशाप गरीब, अमीर सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए घातक है. जन भागीदारी से ही सामाजिक परिवर्तन की इस लड़ाई को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दहेज लेन देन व बाल विवाह अपराध है. इस कुरीति को दूर हटाने के लिए सभी लोग संकल्पित होकर पहल करें. ताकि सरकार के इस प्रयास को सफल बनाया जा सके. समाज में वर्षों से चली आ रही दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने में वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, जिला परिषद आदि सभी जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें. साथ ही दहेज लेने वाले जेल भी जायेंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को भी सख्ती से लागू करवाने में पुलिस का सहयोग करें. इसके पूर्व मैनाटाड़ में प्रवेश करते ही उप सभापति हारून रशीद का जमकर स्वागत किया. मौके पर डाक्टर अब्दुल सलाम, नेसार आलम, शब्बीर अहमद, फैयाज अहमद, असरफ अली, सरपंच सुरेश प्रसाद, एनामुल मिया, बैजूल अंसारी, महमद होदा, उमेश कुमार, वृजेश पासवान, लालबाबू प्रसाद, डाक्टर अब्दुल मजीद आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement