19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना के शुभारंभ का एक वर्ष बीता, योजनाएं अधूरी

जगदीशपुर : मूरतिया में एक वर्ष के बाद भी सात निश्चय योजना के द्वारा बनने वाले हर घर नल-जल और शौचालय एवं नाली का कार्य अधूरा रहने के खिलाफ लोगों ने अधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 09 नवंबर 2016 […]

जगदीशपुर : मूरतिया में एक वर्ष के बाद भी सात निश्चय योजना के द्वारा बनने वाले हर घर नल-जल और शौचालय एवं नाली का कार्य अधूरा रहने के खिलाफ लोगों ने अधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 09 नवंबर 2016 को मुरतिया से ही सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी. जिसके तहत सभी घर को एक माह के भीतर हर घर को नल से जल और शौचालय मुहैया कराना था.

अधिकारियों ने 203 घर वाले गांव में करीब डेढ़ सौ लोगों के घर शौचालय और नल से जोड़ दिये. बाकि लोग अपने से बनवाकर अभी भी अनुदान से दर्जनों लोग वंचित हैं और बहुत से घर को अभी भी नल से जल नहीं मिल रहा है. जबकि शौचालय निर्माण में कर्ज में ली गयी राशि भी अनुदान की आस में दोगुनी हो गयी है. जबकि अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे हैं. अनुदान भुगतान करने पर जांच के नाम पर अवैध राशि कि भी मांग करते हैं. नल के पाइप भी कई जगह फुट गये हैं.
यदि इन समस्याओं को त्वरित निदान नहीं किया गया और सरकार से मिलने वाली शौचालय निर्माण पर अनुदान की राशि का भुगतान बचे लोगों में नहीं की गयी तो हम सभी इसके खिलाफ जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे.
नवल किशोर साह, रमेश साह, ध्रुव साह, रामचंद्र साह, मिथलेश साह, रंजीत राम, ओम प्रकाश राम, मथुरा राम, करिमन राम, सरल साह, राजेश राम, यशोदा कुंवर, तारकेश्वर साह, रंजित साह आदि लोग शामिल थे. बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय निर्माण कराने वाले लोग जो अनुदान राशि से वंचित है. उन्हें जल्द ही भुगतान कर दी जायेगी.
योजनाओं के पूरा नहीं होने
व भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नौ नवंबर को ही सीएम ने की थी मूरतिया से सात निश्चय योजना की शुरुआत
अनुदान की उम्मीद में कर्ज लेकर कराया काम, राशि
हुई दोगुनी तो भड़के लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें