बेतिया : मानवाधिकार आयोग द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दिये जाने के मामले को केंद्रीय सूचना आयोग ने गंभीरता से लिया हैं. निजी विद्यालयों के व्यवसायीकरण के मामले की शिकायत मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार ने मानवाधिकार आयोग में किया था. इस संबंध में मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जिले में निजी विद्यालयों द्वारा हो रहे शिक्षा के व्यावसायीकरण एवं मानवाधिकार हनन पर वर्ष 2004 में मानवाधिकार आयोग में परिवाद दायर किया गया था.
जिस पर आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में उन्होंने वर्ष 2005 में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी, जो उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसके विरोध में उनके द्वारा केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली को सूचित किया गया. इस पर सूचना आयोग नई दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग पटना के सूचना अधिकारी से जबाब-तलब किया है.
इस संबंध में सूचना आयोग ने सुनवाई की तिथि 13 नवंबर तय की है। इसकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जायेगी. इस वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा सुनवाई में मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.