17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद ने चोरी का आरोप लगा छात्र को पीटा, गुप्तांग में डाला पेट्रोल

बेतिया : रामनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के पार्षद मोहित दूबे ने समर्थकों के साथ नेपाली टोला भठ्ठा गांव के छात्र को चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर डंडे से पिटाई की. पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने सिरिंज से छात्र के प्रािवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाल दिया. सूचना मिलते ही रामनगर […]

बेतिया : रामनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के पार्षद मोहित दूबे ने समर्थकों के साथ नेपाली टोला भठ्ठा गांव के छात्र को चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर डंडे से पिटाई की. पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने सिरिंज से छात्र के प्रािवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाल दिया. सूचना मिलते ही रामनगर थाने के दारोगा आरके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. छात्र को थाने ले गये. दिनभर थाने में रखने के बाद पुलिस बॉड बनाकर छोड़ दिया.

इसके बाद परिजनों ने छात्र को पहले भैरोगंज में इलाज कराया. हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. अस्पताल अधीक्षक डा़ एच एन झा ने बताया कि छात्र के गुप्तांग से रक्तस्राव हो रहा है. हालत नियंत्रण में है. घटना के बाबत पीड़ित छात्र ने बताया कि रामनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद मोहित दूबे अपने समर्थकों के साथ उसके घर आये और 2700 नगद व मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाकर अपने साथ ले गये. घर पर वार्ड पार्षद व उसके सहयोगियों ने बेरहमी से पीटा. छात्र के परिजन डरे हुए हैं.
पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया शिकायत भी वापस ले ली : पार्षद
वार्ड पार्षद मोहित दूबे ने इस संदर्भ में बताया कि बीते 4 नवंबर को उनके आवास पर चोरी हुई थी. रात के दो बजे उनकी मां ने एक को घर से भागते देखा था. सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिखा. इसके बाद मैं उसके घर गया था और उसे लाकर पूछताछ की. बाद में पुलिस को हैंडओवर कर दिया. जहां उसके माता-पिता ने मेरे से अनुरोध किया कि पुलिस कार्रवाई नहीं करवाइये, जो भी सामान चोरी हुआ है, वह दिला देंगे. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली. अब इसे राजनीतिक होने के नाते तूल दिया जा रहा है.
मामले की जानकारी आप लोगों से मिली है. यदि ऐसा है, तो यह गंभीर प्रकरण है. पीड़ित के बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी को बेतिया भेजा जा रहा है. दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा.
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें