बेतिया : विदेश में मोटी तनख्वाह पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी कर ली गयी है. इस बावत पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना के उज्जैन लोहियार गायघाट निवासी उदेश ठाकुर ने नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बैरिया थाना के पखनाहा निवासी मुन्ना मियां को आरोपी बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में उदेश ने बताया है कि नौतन के कुंजलही निवासी इंदू चौधरी के पुत्र धनिलाल चौधरी को आरोपी मुन्ना ने दिसंबर 2015 में काम करने के लिए ओमान भेजा था. नंदू चौधरी के घर उदेश ठाकुर का आना-जाना था. इसी क्रम में उदेश की पहचान मुन्ना मियां से हो गयी. मुन्ना ने उदेश को साउथ अफ्रिका भेजने की बात कही. उसने 1.50 लाख की राशि की मांग की. नौकरी ट्यूनिशिया में मिलने की बात कही. इसके बाद मुन्ना मिंया के झांसे में आकर उदेश ठाकुर ने उसे पैसा दे दिया.
इसके बाद विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर बुलाया. उदेश जब मुंबइ पहुंचा,तो मुन्ना मियां ने उसे ट्यूनिशिया के वीजा का फोटो स्टेट दिखाया व बोला कि ओरिजनल वीजा गुम हो गया है. इसलिए अभी विदेश जाना संभव नहीं है. उदेश मुंबइ से वापस अपने घर चला आया. बार-बार आरोपी से पैसे की मांग की. लेकिन आरोपी ने पैसा देने से इंकार कर दिया. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.