शहर में डेंगू के संभावित संक्रमण को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन फानन में जहां सिविल सर्जन में एक सप्ताह में सभी अस्पतालों को फागिंग मशीन खरीदनें व डीडीटी छिड़काव का निर्देश जारी किया. वहीं नगर परिषद में आपात बैठक बुलाकर मंगलवार से फागिंग शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये गये.
Advertisement
आज से तीन दिन शहर में लगातार फॉगिंग
शहर में डेंगू के संभावित संक्रमण को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन फानन में जहां सिविल सर्जन में एक सप्ताह में सभी अस्पतालों को फागिंग मशीन खरीदनें व डीडीटी छिड़काव का निर्देश जारी किया. वहीं नगर परिषद में आपात बैठक बुलाकर मंगलवार से फागिंग शुरू करने […]
बेतिया : डेंगू से लड़ने के लिए नगर परिषद ने अब तैयारी शुरू कर दी है. देर ही सही, पर नगर परिषद इसको लेकर अब जी-जान से जुटा दिख रहा है. मंगलवार को इसको लेकर इओ डा विपिन कुमार ने सभी वार्ड जमादारों की बैठक बुलाई. निर्देश दिया कि मंगलवार से लगातार तीन दिन शहर में फागिंग करायी जाय. इसके किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. वह खुद फागिंग का निरीक्षण करेंगे. जिस भी वार्ड में फागिंग नहीं कराने की बात सामने आई तो सख्त कार्रवाई होगी. डीएम के निर्देश पर बुलाई गई इस बैठक में डेंगू को लेकर व्यापक चर्चा की गई.
दी गयी स्प्रे मशीन
इओ ने कहा कि सभी वार्डों में फागिंग को लेकर दो-दो स्प्रे मशीनें उपलब्ध करा दी गई है. मंगलवार से तीन दिन फॉगिंग होगा, साथ ही एक और टीम गठित की गई है. यह टीम नालियों में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए छिड़काव करेगी. लगातार तीन दिन फॉगिंग व छिड़काव के बाद फिर हर दसवें दिन यह प्रक्रिया अपनायी जायेगी. सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि नप की ओर से होल्डिंगधारियों को डस्टबीन का दिया गया है.
अगर उक्त स्थालों पर कूडा-कचरा या गंदगी पायी जाती है,तो संबंधित जामादार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. नागरिक भी थोड़ी जागरुकता दिखायें़ फोन से बतायें िक कहां सफाई नहीं हो रही है़ बैठक में सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, मिशन मैनेजर मणिशंकर,टैक्स दारोगा रमण कुमार सहित सभी वार्ड जामादार मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement