बेतिया : भारत-नेपाल सीमा पर पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की 10 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को आज धर दबोचा. नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चरस की खेप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अखिलेश महतो है जो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलथर थाना अंतर्गत भौंरा गांव के निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि अखिलेश चरस की खेप को बलथर से लेकर बस से नरकटियागंज रेलवे स्टेशन जा रहा था और इसके लिए उसे चरस की तस्करी करने वाले गिरोह की ओर से दो हजार रुपये दियेगये थे. अमन ने बताया कि अखिलेश चरस की खेप को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में रखना था. उन्होंने बताया कि जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है.