बेतिया : योगापट्टी के एक गांव में दलित महिला के घर में घुस दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक को पकड़ ग्रामीणों ने जमकर पिटायी की. इस दौरान ग्रामीणों ने उसके सिर को भी मुड़वा दिया. घटना शुक्रवार की देर रात की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कथित आरोपित घायल सुनील साह को अभिरक्षा में ले एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर सुनील साह के विरुद्ध दलित उत्पीड़न व बलात्कार की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जबकि आरोपित के भाई की शिकायत पर महिला के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार सुनील साह रात्रि 11 बजे अपने पड़ोस में एक दलित महिला के घर में घुस गया. महिला के साथ जबर्दस्ती का प्रयास करने लगा. तभी महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. भीड़ ने आरोपित को पीटना शुरू कर दिया. उसके सिर को मुड़वा दिया गया. चिल्लाने की आवाज पर पकड़े गए आरोपित के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण उसे छोड़ने पर राजी नहीं थे. बाद में स्थानीय मुखिया ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने आरोपित को अपने कब्जे में ले इलाज के लिए एमजेके अस्पताल भेजवा दिया.