चनपटिया/लौरिया : व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें निर्वतमान अध्यक्ष केशव कुमार, ओम प्रकाश साह, उपेंद्र साह तथा रागनी देवी का नामांकन शामिल हैं. वही प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए. सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद के चार में […]
चनपटिया/लौरिया : व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें निर्वतमान अध्यक्ष केशव कुमार, ओम प्रकाश साह, उपेंद्र साह तथा रागनी देवी का नामांकन शामिल हैं. वही प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए. सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद के चार में से एक नाम वापस हो जाएगा.
तीन अभ्यर्थियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर की चर्चा है. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री कुमार ने अपने समर्थकों से कहा कि मैंने पांच साल तक अध्यक्ष पद पर रहकर अपने जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन किया है और आगे भी यदि उन्हें मौका मिला तो वे लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
लौरिया के प्रखंड परिसर स्थित विशेष सामुदायिक भवन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद पर पराउटोला के पैक्स अध्यक्ष सह निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, लौरिया के पैक्स अध्यक्ष मनु कुमार मुख्य रहे. जबकि सामान्य पद पर रजनीश रंजन, पैक्स अध्यक्ष लाकड़ सिसई, मो. फारूख धोबनी धर्मपुर, राजकरण ठाकुर मठिया, कमरेयाज बगही बसवरिया तथा महिला पद पर एकमात्र नामांकन दनियाल परसौना की पैक्स अध्यक्ष सरिता देवी के नाम शामिल हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग पद पर बसंतपुर के कृष्ण कुमार समेत कुल आठ लोगों ने नामांकन किया.