Advertisement
तीन से 12 घंटे की देरी से हो रहा ट्रेनों का परिचालन
बेतिया : आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे की देरी से बेतिया स्टेशन पर पहुंची़ अपने निर्धारित समय से अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से बांद्रा तक जाने वाली तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. अमृतसर से दरभंगा जाने जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित […]
बेतिया : आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे की देरी से बेतिया स्टेशन पर पहुंची़ अपने निर्धारित समय से अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से बांद्रा तक जाने वाली तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. अमृतसर से दरभंगा जाने जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से बेतिया पहुंची़
ट्रेनों के विलंब से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ इस सबंध में स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है.
इधर, विलंब के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिले के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल खंड पर वरास्ता नरकटियागंज होकर यात्रा को लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चार से आठ घंटे तक दूरस्थ अथवा सवारी गाड़ियों का इंतजार और उनका विलंब परिचालन यहां की नियति बन गयी है. लोग अब ट्रेन की यात्रा को छोड़कर यात्री बसों से सफर कर रहे हैं. लेकिन बेहतर राजस्व देने वाले इस रेलखंड में समय समेत अन्य व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. इससे यात्रियों में भारी रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement