बेतिया : जिले में छठ पर्व के मद्देनजर नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्व को लेकर जिले में बिजली की खपत बढ़ी है और इस खपत के अनुरूप विभिन्न ग्रिडों से उर्जा की मांग की गयी है. यह जानकारी यहां विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों में कार्यरत सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में टीम का गठन कर विद्युत आपूर्ति में आने वाली गड़बड़ियों को तत्काल दुरुस्त करायें और विद्युत आपूर्ति बहाल कराये.