17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय आज, खरना की तैयारी में जुटे छठव्रती

सूर्योपासना का पर्व. छठ पर सजे बाजार, महंगाई की मार बेतिया/बगहा : आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय पर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होकर शुक्रवार को सूर्योदय अर्घ के साथ समापन किया जायेगा. छठ का महापर्व आरोग्य की प्राप्ति सौभाग्य व संतान के लिए रखा जाता है.स्कंद पुराण के अनुसार राजा […]

सूर्योपासना का पर्व. छठ पर सजे बाजार, महंगाई की मार

बेतिया/बगहा : आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय पर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होकर शुक्रवार को सूर्योदय अर्घ के साथ समापन किया जायेगा. छठ का महापर्व आरोग्य की प्राप्ति सौभाग्य व संतान के लिए रखा जाता है.स्कंद पुराण के अनुसार राजा प्रियव्रत ने भी यह व्रत रखा था.उन्हें कुष्ठ रोग हो गया था.
भगवान भास्कर से इस रोग से मुक्ति के लिए उन्होंने प्रार्थना कर छठ व्रत रखा.अथर्ववेद के अनुसार भगवान भास्कर की मानस बहन है षष्ठी देवी. प्रकृति के छठे अंश से षष्ठी माता उत्पन्न हुई है.उन्हें बालकों की रक्षा करने वाले भगवान विष्णु द्वारा रची माया भी माना जाता है.बालक के जन्म के छठे दिन भी षष्ठी मईया की पूजा की जाती है.वैदिक मान्यता है कि सप्तमी के पारण तक उन भक्तों पर षष्ठी माता की कृपा बरसती है जो श्रद्धापूर्वक छठ व्रत करते है.नहाय खाय में लौकी की सब्जी व साठी अरवा चावल के सेवन का खास महत्व है.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस : पुलिस जिला के 80 चिह्नित छठ घाटों पर पुलिस व्यवस्था व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. सभी को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने का कार्य करेंगे.
चौक-चौराहों पर चुस्त रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था : एसपी ने बताया कि बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को ले पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. स्टेशन चौक बगहा दो, बगहा बाजार,बैंक चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी है. ताकि वाहनों के परिचालन के साथ बाजार करने आने जाने वालों को कोई असुविधा न हो.
मोबाइल बंद, तो होगी कार्रवाई : एसपी व प्रभारी एसडीएम जयचंद यादव ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे मोबाइल खुली रहनी चाहिए.समय समय पर अनुमंडल कंट्रोल रूम को दंडाधिकारी सूचना देते रहेंगे. ताकि उनकी सहायता समय से की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें